22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UCLA गोलीबारी : मैनक ने एक अन्य शिक्षक की हत्या का रचा था षडयंत्र

वाशिंगटन : कैलिफोर्निया में अपने पूर्व कॉलेज प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने वाले भारतीय अमेरिकी बंदूकधारी ने अपनी पत्नी की भी हत्या की थी और एक अन्य शिक्षक की हत्या का षडयंत्र रचा था. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि मैनक सरकार (38) ने लॉस एंजिलिस जाने […]

वाशिंगटन : कैलिफोर्निया में अपने पूर्व कॉलेज प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने वाले भारतीय अमेरिकी बंदूकधारी ने अपनी पत्नी की भी हत्या की थी और एक अन्य शिक्षक की हत्या का षडयंत्र रचा था. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि मैनक सरकार (38) ने लॉस एंजिलिस जाने से पहले मिनेसोटा स्थित अपने घर में अपनी पत्नी एश्ले हस्ती की हत्या की थी. सीबीएस मिनीपोलिस के अनुसार उनका विवाह वर्ष 2011 में हुआ था. सरकार ने गत बुधवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर की इंजीनियरिंग बिल्डिंग के एक छोटे कार्यालय में अपने पूर्व प्रोफेसर विलियम क्लुग (39) को कई गोलियां मारीं और इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के प्रमुख चार्ली बेक ने बताया कि सरकार की यूसीएलए के एक अन्य शिक्षक की हत्या करने की योजना थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया क्योंकि वह उसे ढूंढ नहीं पाया. पुलिस ने इस शिक्षक के नाम का खुलासा नहीं किया है और वह सही-सलामत है. बेक ने कल बताया, ‘हमारा मानना है कि वह यूसीएलए के दो शिक्षकों की हत्या करना चाहता था. वह केवल एक को ही खोज पाया.’ उन्होंने बताया कि पुलिस को मिनेसोटा स्थित उसके घर से गोला बारुद का एक अतिरिक्त बक्सा मिला है.

एलएपीडी प्रमुख के अनुसार, सरकार ‘बडी संख्या में हथियारों’ से लैस होकर यूसीएलए परिसर पहुंचा था. बेक ने संवाददाताओं से कहा, ‘उसके पास एक पिट्ठू बैग, दो अर्द्धस्वचालित पिस्तौलें और अतिरिक्त मैगजीन थीं. ऐसा लगता है कि वह निश्चित रूप से कई लोगों को अपना शिकार बनाने की तैयारी के साथ आया था.’ इस जांच में लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद कर रहा है. आईआईटी खडगपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले सरकार ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में क्लुग पर अपने कम्प्युटर कोड को चुराने और इसे किसी ओर को देने का आरोप लगाया था.

सरकार ने लिखा था, ‘यूसीएलए का प्रोफेसर विलियम क्लुग प्रोफेसर जैसे गुणों वाला व्यक्ति नहीं है. वह बहुत खराब इंसान है.’ उसने कहा था, ‘मैं यूसीएलए में आने वाले हर नये छात्र से इस व्यक्ति से दूर रहने की अपील करता हूं. आपका दुश्मन आपका दुश्मन होता है लेकिन आपका मित्र कहीं अधिक नुकसान कर सकता है. आप जिस पर भरोसा करते हैं, उसे लेकर सतर्क रहें.’ स्थानीय मीडिया ने विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों एवं छात्रों के हवाले से कहा है कि सरकार के आरोप सही नहीं हैं.

बेक ने एक प्रश्न के उत्तर में संवाददाताओं से कहा, ‘यूसीएलए का कहना है कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है.’ क्लुग ने 1997 में वेस्टमोंट से इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीएससी की थी. उन्होंने यूसीएलए से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और कालटेक से डॉक्टरेट किया. वह यूसीएलए में मेकैनिकल एंड एरोस्पेस इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर थे. यूसीएलए के अध्यक्ष गेल डी बीबे ने कहा, ‘इस त्रासद समाचार से हम बहुत दु:खी हैं और उनकी पत्नी मैरी एलिस जो स्वयं वेस्टमोंट से स्नातक हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.’

बीबे ने कहा, ‘डॉ. क्लुग वेस्टमेंट के एक उत्कृष्ट छात्र थे जिन्होंने अपने कॉलेज के वर्षों में दो प्रोफेसरों के साथ मिलकर छात्र अनुसंधान किया था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें