कराची : पाकिस्तान के कराची में अज्ञात व्यक्तियों ने अल्पसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. कराची – पूर्वी जोन के डीआईजी कामरान फजल सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने कल रात जफर तायर सोसाइटी में एक बंगले के बाहर बैठे लोगों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई.” सिद्दीकी ने बताया कि मालिर जिले की जफर तायर सोसाइटी में दो लोगों की मौत हो गई। इस सोसाइटी में अधिकतर शिया रहते हैं.
इस प्रकार की एक अन्य घटना में यहां गुलशन-ए-इकबाल शहर के गुलजार ए हिजरी इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने अहमदिया समुदाय के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कल गोली मारकर हत्या कर दी. अहमदिया समुदाय ने एक बयान जारी करके कहा कि व्यक्ति अपने घर के बाहर अपने मित्र का इंतजार कर रहा था तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने उसे गोली मार दी.