9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्हाइट हाउस के बाहर रुकने से इनकार करने पर बंदूकधारी व्यक्ति को गोली मारी गयी

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के बाहर एक बंदूकधारी व्यक्ति ने अमेरिकी सीक्रट सर्विस के आदेश बावजूद रुकने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे गोरी मारी गयी और वह बुरी तरह से घायल हो गया. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास की एक घंटे से अधिक समय तक घेरेबंदी […]

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के बाहर एक बंदूकधारी व्यक्ति ने अमेरिकी सीक्रट सर्विस के आदेश बावजूद रुकने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे गोरी मारी गयी और वह बुरी तरह से घायल हो गया. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास की एक घंटे से अधिक समय तक घेरेबंदी की.सीक्रेट सेवा ने बताया कि यह घटना कल स्थानीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर छह मिनट पर उस समय हुई जब व्हाइट हाउस के निकट ई स्टरीट में ‘‘बंदूक लिए एक वयस्क पुरुष एक जांच चौकी पर पहुंचा.’ इस स्थान पर आम लोगों को जाने की अनुमति है.

ड्यूटी पर तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने आरोपी को रुकने और हथियार गिराने संबंधी चेतावनी कई बार दी.

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस में ‘ऑफिस ऑफ गवर्नमेंट एंड पब्लिक अफेयर्स’ के सहायक उप निदेशक डेविड ए लैकोवेट्टी ने कहा, ‘‘जब उसने मौखिक आदेश मानने से इनकार कर दिया तो सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट ने उसे गोली मारी और हिरासत में ले लिया.’ उन्होंने कहा, ‘‘सीक्रेट सर्विस ने घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया है.’ लैकोवेट्टी ने बताया कि गंभीररूप से घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद व्हाइट हाउस की एहतियातन तत्काल घेरेबंदी कर दी गयी. व्हाइट हाउस के दरवाजों पर ताले लगा दिए गए और लाफायेते स्क्वैयर एवं परिसर के आस पास पूरा सुरक्षा लबादा पहने और स्वचालित हथियारों से लैस एजेंट तैनात किए गए.

व्हाइट हाउस की छत पर निशानचियों को बंदूक के साथ तैनात किया गया. लोगों को सड़कों से हटाया गया. कुछ लोगों को पेन्सिलवेनिया एवेन्यू में चिल्लाते देखा गया.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस घटना के समय परिसर में नहीं थे. वह उस समय एंड्रयूज एयरफोर्स बेस में गोल्फ खेलने गए हुए थे. घटना के समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन परिसर में थे और सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उनकी अतिरिक्त सुरक्षा के तत्काल प्रबंधन किए.

आरोपी का वाहन सेवेंटीन्थ स्टरीट और कांस्टीट्यूशन एवेन्यू के निकट पार्क था. संघीय एजेंटों को तलाश के दौरान वाहन के निकट से एक अन्य हथियार मिला.

संघीय जांच ब्यूरो और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रारंभिक जांच के अनुसार बताया कि इस घटना का आतंकवाद से कोई ज्ञात संबंध नहीं है.

मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस, अमेरिकी पार्क पुलिस और संघीय जांच ब्यूरो समेत जांच में शामिल कई एजेंसियों ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा, ‘‘इस समय प्राप्त प्रारंभिक जांच के आधार पर आतंकवाद के साथ इसका कोई ज्ञात संबंध नहीं है.’ इस संबंध में कल देर रात जारी बयान में कहा गया, ‘‘इस घटना के पीछे के मकसद के बारे में जांच की जा रही है. जांच जारी है और सभी प्रकार के तार्किक साक्ष्यों का पता लगाने के लिए जांच जारी रहेगी.’ इस घटना में कानून प्रवर्तन कर्मी या निकटखड़ा कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.

व्हाइट हाउस में हालिया वर्षों में सुरक्षा उल्लंघन संबंधी कई घटनाएं हुई हैं.

सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने पिछले महीने ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था जिसने व्हाइट हाउस की बाड पर एक पिट्ठू बैग कथितरूप से फेंका था और इसके बाद वह अवरोधक पर चढ़ गया था.

इससे पहले ईराक युद्ध के दौरान सेना में सेवारत उमर गोंजालेज ने वर्ष 2014 में व्हाइट हाउस की बाड़ लांघ दी थी और वह इमारत की ओर भागा था। उसी वर्ष एक बच्चा बाड के द्वार से घुस आया था और उसे लॉन में रोका गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel