रियाद :सऊदी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स में पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब के साथ हमारे रिश्ते बहुत गहरे हैं. हमारा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नॉलजी और जीवन की गुणवत्ता सुधारने पर है. पिछले दो साल में भारत में एफडीआई की सीमा बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि मैंने एल ऐंड टी और टीसीएस का दौरा किया और देखा कि भारतीय कंपनियों के युवा कैसे इस देश के युवाओं के साथ मिल-जुलकर काम कर रहे हैं.
Don't worry about GST, it will be passed-PM Modi at Saudi Chambers of Commerce in Riyadh #ModiInSaudiArabia pic.twitter.com/p9JbOjOdIj
— ANI (@ANI) April 3, 2016
पीएम मोदी ने कहा कि हमने दो साल के कम समय में भी विकास और ग्रोथ के मद्देनजर कई नीतिगत सुधार किए हैं. जीएसटी की चिंता मत कीजिए वह पास होगा. आप हमारे यहां आइए, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा क्षेत्रों में हमारे पार्टनर बनिए. भारत आपका पुराना साथी है और साहसिक कदम उठाने के लिए तैयार है. आप हमारे यहां आइए, आपका स्वागत है.
इससे पहलेसाऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रियाद के टीसीएस दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मचारियों से बात की और उन्हें भारत आने का न्योता दिया. पीएम ने कहा कि मैं उन लोगों से मिल रहा हूं जो अब सऊदी अरब के गौरव हैं. आप सभी को भारत आना चाहिए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपका गर्मजोशी से स्वागत होगा.
I am meeting those professionals who are now the glory of Saudi Arabia-PM at TCS all women IT centre pic.twitter.com/hgGPXNwMho
— ANI (@ANI) April 3, 2016
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे नई तकनीक से जुड़ना अच्छा लगता है. मैं आपके लिए हमेशा नरेंद्र मोदी एप के द्वारा जुड़ा रहता हूं. आप मुझे वहां अपने विचार से अवगत करायें. मुझे बतायें कि भारत में क्या किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि आज जो माहौल मैं यहां देख रहा हूं उसमें दुनिया को कड़ा जवाब देने की ताकत है.
All of you must come to India, I assure you a very warm reception-PM Modi at TCS all women IT centre in Riyadh pic.twitter.com/oJ2pPxio56
— ANI (@ANI) April 3, 2016
टीसीएस दफ्तर पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.यहां की महिला कर्मचारियों ने पीएम मोदी के साथ जमकर सेल्फी ली.