22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से अमेरिका में की मुलाकात

वाशिंगटन:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर पारस्परिक और अंतराष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने न्यूजीलैंड के समकक्ष जॉन की से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘जॉन की पीएम के साथ भारत-न्यूजीलैंड के मजबूत सबंधों पर चर्चा हुई.” दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शरीक […]

वाशिंगटन:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर पारस्परिक और अंतराष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने न्यूजीलैंड के समकक्ष जॉन की से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘जॉन की पीएम के साथ भारत-न्यूजीलैंड के मजबूत सबंधों पर चर्चा हुई.” दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शरीक होने के लिए मोदी आज तडके यहां पहुंचे. इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कर रहे हैं. मोदी ने प्रधानमंत्री जॉन की के साथ बैठक के जरिए राजनयिक बातचीत शुरु की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘एजेंडा में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं है, जब पीएम नरेन्द्र मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से वाशिंगटन में पहली मुलाकात की.

मोदी ने अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की

Undefined
मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से अमेरिका में की मुलाकात 3

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से बातचीत के साथ आज अपनी अमेरिकी राजधानी की यात्रा की शुरुआत की. मोदी भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी के उस होटल से बाहर आए जिसमें वे ठहरे हुए हैं. भारत के इस लोकप्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए अमेरिकी भारतीय समुदाय के लोग सुबह से ही होटल के बाहर एकत्र थे. वे लोग भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. इस बार अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का भारतीय मूल के लोगों से मिलने का अलग से कोई कार्यक्रम नहीं है जैसा कि पिछली बार था.

मोदी भारतीय मूल के लोगों से मिलने के लिए कडी सुरक्षा के बीच वहां लगी रस्सी के साथ साथ चले और एकत्र लोगों से उन्होंने हाथ मिलाया और उनका अभिवादन स्वीकार किया. प्रधानमंत्री परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए हैं जिसमें करीब 50 देशों के शीर्ष नेता परमाणु हथियारों और सामग्री के खतरे के आकलन और इस बारे में विचार साझा करेंगे.
दो दिन के अपने अमेरिका प्रवास के दौरान मोदी यहां मेजबान राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस क्रम में उनका आज लीगो परियोजना से जुडे वैज्ञानिकों से भी मिलने का कार्यक्रम है. समझा जाता है कि पहली बार परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग ले रहे मोदी यहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की यह तीसरी अमेरिका यात्रा है
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel