18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबामा की क्यूबा यात्रा क्यों बन गयी दुनिया की सबसे बड़ी खबर?

।। इंटरनेट डेस्क ।। अमेरिका और क्यूबा के बीच आधी सदी से भी ज्यादा समय से चले आ रहे कटु गतिरोध को दरकिनार करते हुए आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सपरिवार क्यूबा पहुंच ही गये. वे अपने क्यूबाई समकक्ष राउल कास्त्रो के साथ दुर्लभ वार्ताएं करेंगे. क्यूबा की राजधानी स्थित पैलेस ऑफ द रेवोल्यूशन में […]

।। इंटरनेट डेस्क ।।

अमेरिका और क्यूबा के बीच आधी सदी से भी ज्यादा समय से चले आ रहे कटु गतिरोध को दरकिनार करते हुए आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सपरिवार क्यूबा पहुंच ही गये. वे अपने क्यूबाई समकक्ष राउल कास्त्रो के साथ दुर्लभ वार्ताएं करेंगे. क्यूबा की राजधानी स्थित पैलेस ऑफ द रेवोल्यूशन में दोनों नेताओं के बीच होने वाली यह बैठक ओबामा और फिदेल कास्त्रो के भाई के बीच तीसरी औपचारिक मुलाकात है. राउल कास्त्रो वर्ष 2008 में राष्ट्रपति बने थे. शीतयुद्ध के दौर से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने वाले एक ऐतिहासिक बदलाव की उम्मीद इस वार्ता से लगायी जा रही है. इस संघर्ष के दौरान वाशिंगटन ने आर्थिक प्रतिबंध के जरिए क्यूबा को घुटने टेकने पर मजबूर करने की कोशिश की, जबकि सोवियत संघ का करीबी हवाना दुश्मन का क्षेत्र बन गया.

नौ दशक बाद ओबामा के नाम जुड़ा रिकार्ड

रविवार को अपने परिवार के साथ क्यूबा पहुंचे ओबामा पिछले 88 साल में इस द्वीप पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. फ्लोरिडा से यहां पहुंचने में विमान से महज एक घंटे का समय लगता है. लेकिन तल्खियों के बीच काफी समय से किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यूबा की यात्रा नहीं की. एयर फोर्स वन के हवाना में उतरते ही ओबामा ने अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत बेहद खुशी के साथ करते हुए स्थानीय भाषा में ट्वीट किया, ‘क्या हाल है क्यूबा?’

संबंध सुधारने की कवायद

बराक ओबामा की क्यूबा यात्रा का संबंध सुधारने का कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है. वर्षों से अमेरिकी प्रतिबंधों को झेल रहा क्यूबा का एक बड़ा जन समूह ओबामा की यात्रा का विरोध भी कर रहा है. ऐसे में अमेरिका क्यूबा के उपर के प्रतिबंधों को हटाकर या कम कर फिर से दुनिया का चौंका सकता है. कुछ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर की भी उम्मीद जतायी जा रही है. थिंकटैंक इंटर अमेरिकन डायलॉग के प्रमुख माइकल शिफ्टर ने कहा, ‘वर्ष 1959 की क्रांति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का पहली बार इस द्वीप पर मौजूद होना अमेरिका और क्यूबा के संबंधों में एक उत्कृष्ट बदलाव है.’ लेकिन कुछ जटिल मुद्दों पर भी चर्चा होनी है. हालांकि प्रतिबंध को तो कांग्रेस द्वारा ही हटाया जा सकता है. इसमें रिपब्लिकन घनिष्ठता बढाने को बहुत कम ही इच्छुक हैं लेकिन ओबामा प्रशासन प्रतिबंधों को हटाने की दिशा में काम कर रहा है.

क्यूबा के मधुर संबंध राजनीतिक और आर्थिक रूप में महत्वपूर्ण

अमेरिका का क्यूबा के साथ संबंध में सुधार करना राजनीतिक और आर्थिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. थिंकटैंक इंटर अमेरिकन डायलॉग के प्रमुख माइकल शिफ्टर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ओबामा की यात्रा से क्यूबा की राजनीति पर कोई तात्कालिक प्रभाव पड़ेगा. शासन के हाल के निर्णयों पर तो इससे भी कम प्रभाव रहेगा.’ ‘स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में बहुत समय लगेगा और यह एक जटिल प्रक्रिया होगी. आगे बढने के लिए अमेरिकी कांग्रेस को प्रतिबंध हटाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए और क्यूबा को अपने यहां राजनीतिक एवं आर्थिक खुलापन लाने में तेजी लाने और मानवाधिकारों में सुधार लाने की जरूरत है.’

मानवाधिकारों में सुधार पर अमेरिका का रहेगा जोर

हाल के वर्षों में बेहद कम संख्या में क्यूबा जाने वाले अमेरिकी यात्रियों की संख्या एक कठिन अनिवार्यता हटाई जाने पर बड़ी संख्या में बदल सकती है. इस अनिवार्यता के तहत अमेरिकी यात्री पहले से मंजूरी प्राप्त समूहों का हिस्सा बनकर ही वहां जा सकते हैं. लेकिन दशकों से चले आ रहे प्रतिबंधों में ढील का प्रयास करने के साथ-साथ व्हाइट हाउस क्यूबा में ज्यादा मानवाधिकारों के लिए दबाव जारी रखे हुए है. क्यूबा मेंकम्युनिस्टपार्टी ने हर प्रमुख संस्थान पर अपनी पकड मजबूत की हुई है और यहां असहमति को बहुत कम ही बर्दाश्त किया जाता है. रविवार को ओबामा के यहां पहुंचने से कुछ ही घंटे पहले पुलिस ने प्रतिबंधित समूह के दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग ज्यादा मानवाधिकारों की मांग कर रहे थे. इनमें से कुछ को दिन खत्म होने पर छोड दिया गया और बाकियों को जल्द ही छोडे जाने की उम्मीद है.

कूटनीतिक दृष्टि से भी ओबामा की यात्रा महत्वपूर्ण

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ऐतिहासिक यात्रा पर सोमवार को क्यूबा पहुंच गये. 1928 के बाद पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति क्यूबा पहुंचा है. ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और दो बेटियां भी हैं. ओबामा तीन दिनों की यात्रा पर क्यूबा पहुंचे हैं. इस यात्रा को कूटनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है वर्ष 1959 में क्यूबा में अमेरिका समर्थित सरकार के तख्तापलट और साम्यवादी सरकार स्थापित होने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गये थे. लगभग 88 साल बाद आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति के जहन में क्यूबा का ख्याल क्यों आया इसके ये संभावित कारण हो सकते हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ओबामा के पहले आधिकारिक समारोह में जाने पर वहां भारी पुलिसबल मौजूद था. ओबामा ने बेहद खूबसूरती के साथ संवारे गए हवाना ओल्ड टाउन की यात्रा की. सादे कपडों में पुलिसकर्मी संकरी गलियों में तैनात थे. बिल्कुल सुनसान दिखने वाले इस क्षेत्र में आम क्यूबावासियों तक पहुंच तो लगभग असंभव ही थी. ओबामा की झलक पाने की कोशिश कर रहे एक सिविल इंजीनियर एरियल हर्नेंडेज (42) ने कहा, ‘उन्होंने मुझे शायद इसलिए आने दिया क्योंकि मेरी पीठ पर टंगे बैग को देखकर उन्होंने मुझे पर्यटक समझा होगा.’ कल ओबामा कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. वह एक भाषण भी देंगे, जो उनकी इस यात्रा का मुख्य अंश होगा. इसका सीधा प्रसारण क्यूबा के टीवी पर किया जाएगा. अधिकारियों की ओर से इसकी अनुमति दिया जाना भी अभूतपूर्व है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel