22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईएसआईएस समर्थक ने किया डोनाल्ड ट्रम्प पर हमला!

वाशिंगटन : अमेरिकी राज्य ओहियो में एक रैली में डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने उनपर हमला किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हमलावर का संबंध ट्रम्प ने आईएसआईएस से बताया है. मंच पर धावा बोलने की कोशिश करने वाले को ट्रम्प ने आईएसआईएस का समर्थक बताया है. बहरहाल, […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राज्य ओहियो में एक रैली में डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने उनपर हमला किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हमलावर का संबंध ट्रम्प ने आईएसआईएस से बताया है. मंच पर धावा बोलने की कोशिश करने वाले को ट्रम्प ने आईएसआईएस का समर्थक बताया है. बहरहाल, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार ट्रम्प ने हाल में अपने कार्यक्रम के दौरान इस घटना से मची अफरातफरी को नजरअंदाज किया है.

ओहियो के डायटन शहर में कल यह घटना ऐसे समय हुई जब ट्रम्प की ‘‘नफरत की राजनीति” के खिलाफ जमा हुए सैकडों प्रदर्शनकारियों और उनके समर्थकों के बीच झडप होने के कारण उपजी सुरक्षा चिंताओं के बाद शिकागो में उन्हें अपनी प्रचार रैली रद्द करनी पडी थी। रीयल एस्टेट कारोबारी के खिलाफ यह अब तक का सबसे बडा प्रदर्शन था. बीती रात मिसौरी के कन्सास शहर में ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘उसे (प्रदर्शनकारी को) जेल में डाल देना चाहिए। यह व्यक्ति संभवत: इस्लामिक स्टेट :आईएसआईएस: का समर्थक है.

उन्होंने :अदालत ने: उसे जाने दिया। हमारी अदालत को और सख्त और स्मार्ट होना होगा।” ट्रम्प ने अपने भाषण के दौरान जैसे ही इस वाकये का जिक्र किया कि तभी एक व्यक्ति संभवत: उन्हें नुकसान पहुंचाने के इरादे से मंच पर कूद पडा जिसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उसे पकड लिया और ट्रम्प को चारों ओर से घेर लिया. कन्सास में कल ट्रम्प ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘इन लोगों को जेल में होना चाहिए तभी इनका जीवन तबाह होगा.” कन्सास में उनके भाषण के दरम्यान जब एक महिला ने उनके विरुद्ध नारे लगाए तो ट्रम्प ने पुलिस से कहा, ‘‘उसे गिरफ्तार कर लो.” डायटन में उन्हें नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारी के बारे में ट्रम्प ने कहा कि संभवत: वह आईएसआईएस का समर्थक है या उससे जुडा है.

उनकी टीम की ओर से इंटरनेट पर खंगाली गई सूचनाओं का हवाला देते हुए ट्रम्प ने आरोप लगाया कि व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकी झंडा जलाने जैसे कई पर्याप्त साक्ष्य हैं. बहरहाल, स्थानीय अदालत में पेश किए जाने के बाद प्रदर्शनकारी को छोड दिया गया, जिसका ट्रम्प ने विरोध किया. ट्रम्प ने कहा कि ऐसे खतरनाक आदमी को जेल में होना चाहिए. उन्होंने कहा ,‘‘वह (प्रदर्शनकारी) देश से प्यार नहीं करता.” ट्रम्प ने आरोप लगाया कि ये लोग डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स के समर्थक हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel