29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराजकता के बीच ट्रंप ने रद्द की शिकागो रैली

वाशिंगटन : डोनॉल्ट ट्रंप को उस समय शिकागो में अपनी रैली रद्द करनी पडी जब उनकी ‘नफरत की राजनीति’ का विरोध कर रहे सैकडों प्रदर्शनकारी आयोजन स्थल पर एकत्र हो गये और अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार के खिलाफ अब तक के सबसे बडे स्तर के विरोध […]

वाशिंगटन : डोनॉल्ट ट्रंप को उस समय शिकागो में अपनी रैली रद्द करनी पडी जब उनकी ‘नफरत की राजनीति’ का विरोध कर रहे सैकडों प्रदर्शनकारी आयोजन स्थल पर एकत्र हो गये और अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार के खिलाफ अब तक के सबसे बडे स्तर के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों एवं ट्रंप समर्थकों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. ट्रंप ने शुरुआत में शिकागो पैविलियन की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस में अपनी रैली को देर से प्रारंभ करने का फैसला किया लेकिन बाद में उनके प्रचार अभियान की ओर से जारी एक बयान में घोषणा की गई कि सुरक्षा चिंताओं के कारण रैली को स्थगित किया जा रहा है.

यह अत्यंत दुर्लभ मामला है जब प्रदर्शनों के कारण किसी राजनीतिक रैली को रद्द करना पडा हो. उनकी प्रचार मुहिम ने एक बयान में कहा, ‘ट्रंप हाल में शिकागो पहुंचे हैं और उन्होंने कानूनी प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह तय किया है कि आयोजन स्थल पर और इसके आसपास मौजूद हजारों लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आज की रैली को किसी अन्य तिथि के लिए स्थगित किया जाएगा.’

प्रचार मुहिम ने रैली में भाग लेने वालों से अपने घर वापस जाने की अपील करते हुए कहा, ‘यहां आने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया और कृपया शांति बनाए रखते हुए जाएं.’ ट्रंप की रैली में हजारों लोग एकत्र हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रंप का विरोध कर रहे सैकडों प्रदर्शनकारी सभागार में घुस आए थे और उन्होंने कहा कि वे रैली का विरोध करेंगे. शिकागो पुलिस ने बताया कि किसी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. टेलीविजन पर दिखाई गई फुटेज में लोगों को बहस करते देखा गया और कुछ हिंसक घटनाएं भी देखी गईं.

लगभग सभी समाचार चैनल इस रैली का सीधा प्रसारण दिखा रहे थे. ट्रंप ने जब से अपनी प्रचार मुहिम शुरू की है, तभी से उनकी रैलियों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अधिकतर प्रदर्शन कुछ मुट्ठीभर लोगों ने किए थे जिन्हें आयोजनस्थल से बाहर निकाल दिया गया था. 69 वर्षीय रियल एस्टेट दिग्गज के खिलाफ यह अब तक का सबसे बडे स्तर का विरोध प्रदर्शन था. ट्रंप अपने विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं.

ट्रंप ने बताया कि दो से तीन हजार के बीच प्रदर्शनकारी थे और वे आयोजनस्थल के भीतर एवं बाहर मौजूद उनके करीब 25,000 समर्थकों का विरोध कर रहे थे. ट्रंप ने सीएनएन को फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हालांकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हुआ है, मैंने रैली नहीं करने का निर्णय कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर लिया है. मामूली मारपीट की घटनाएं हुईं लेकिन गंभीर संघर्ष नहीं हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि किसी को कोई चोट पहुंचे.’

अरबपति कारोबारी ने जोर देकर कहा कि वह रैली आयोजित कर सकते थे लेकिन ‘मुझे लगता है कि हमने सही कदम उठाया. मुझे हिंसा देखना कतई पसंद नहीं है.’ ट्रंप ने कहा कि उनके समर्थक शांतिप्रिय हैं और उन्होंने प्रचार मुहिम रैलियों में जो कुछ भी कहा है, उन्हें उसका ‘कोई खेद’ नहीं हैं उन्होंने कहा, ‘यह विभाजित देश है. हमारा देश अत्यंत विभाजित हैं. यह भयावह है.’ ट्रंप ने कहा कि विरोध का मुख्य कारण देश की आर्थिक समस्या है. शिकागो ट्रिब्यून के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने रैली रद्द किए जाने पर खुशी मनाई. उन्होंने कहा, ‘हमने ट्रंप को रोक दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें