वाशिंगटन : पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन की चुनाव प्रचार मुहिम के तहत कहा है कि उनकी पत्नी अन्य उम्मीदवारों की तुलना में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए अधिक तैयार हैं.
दो बार राष्ट्रपति पद संभाल चुके बिल क्लिंटन ने कहा कि उन्हें नयी अर्थव्यवस्था में शामिल होने के लिए सभी कोयला समुदायों की मदद के लिए एक समग्र योजना का प्रस्ताव पेश करने वाली पहली उम्मीदवार बनने पर ‘‘ हिलेरी पर वास्तव में गर्व है”.

