23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा का अंतिम स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन 12 को

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 12 जनवरी को कांग्रेस में अपना अंतिम ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ संबोधन देंगे. स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में जनवरी में दिए जाने वाला वार्षिक संबोधन है. ओबामा इस समय वर्ष के अंत की छुट्टियां मनाने के लिए हवाई गए हुए हैं. उन्होंने कल अपने समर्थकों […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 12 जनवरी को कांग्रेस में अपना अंतिम ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ संबोधन देंगे. स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में जनवरी में दिए जाने वाला वार्षिक संबोधन है. ओबामा इस समय वर्ष के अंत की छुट्टियां मनाने के लिए हवाई गए हुए हैं. उन्होंने कल अपने समर्थकों को लिए एक ईमेल भेजकर यह घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे पास 12 माह हैं, जिनमें मुझे हर वह बदलाव करना है, जो मैं पद पर रहने के दौरान कर सकता हूं. और यही मेरा इरादा भी है.’ उनके ‘ओबामा फॉर अमेरिका’ संगठन के जरिए भेजे गए इस ईमेल में यह संकेत दिया गया कि वह इस अवसर का इस्तेमाल अपने राष्ट्रपतिकाल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में रेखांकित करने के लिए करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस साल बहुत सी महत्वपूर्ण चीजें एकसाथ मिलकर की हैं. और आप जैसे प्रतिबद्ध नागरिकों की वजह से यह देश आगे बढता रहता है. आप आलोचकों को गलत साबित करना जारी रखिए.’ वर्ष 2008 में पहली बार और वर्ष 2012 में दूसरी बार राष्ट्रपति के रुप में चुने गए ओबामा ने लिखा, ‘‘जब हमने पद संभाला था, तब हम एक माह में लगभग 7.5 लाख नौकरियां खो रहे थे। लेकिन पिछले 69 माह में, हमारे कारोबारों ने 1.37 करोड से ज्यादा रोजगारों का सृजन किया है. निजी क्षेत्र में रोजगार वृद्धि के लिहाज से यह सबसे बडी वृद्धि है. बेरोजगारी की दर को कम कर पांच प्रतिशत तक ले आया गया है.’ उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि ओबामाकेयर के तहत अब 90 प्रतिशत से ज्यादा अमेरिकी आते हैं और 1.7 करोड से ज्यादा लोगों को इसके तहत स्वास्थ्य बीमा मिला है. बीमा कंपनियां पहले की शर्तों के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं कर सकतीं और महिलाओं पर महिला होने के नाते ज्यादा शुल्क नहीं लगा सकतीं.

ओबामा के राष्ट्रपति काल की एक प्रमुख उपलब्धि किफायती स्वास्थ्यसेवा सुधार रहा है. ओबामा का कार्यकाल जनवरी 2017 में पूरा हो रहा है. जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर अमेरिका को एक मिसाल के आधार पर नेतृत्व करने वाला बताते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘स्वच्छ उर्जा योजना वर्ष 2030 तक बिजली संयंत्रों से होने वाले कार्बन प्रदूषण में 32 प्रतिशत तक की कटौती करेगी। हमने अपने तेल आयातों को आधे से भी अधिक मात्रा तक कम किया है, वहीं हमने वायु, सौर और भूतापीय स्रोत से स्वच्छ उर्जा निर्माण को दोगुना किया है. इस तरह से अच्छे रोजगार के सतत स्रोतों का सृजन हुआ है और उसकी आउटसोर्सिंग नहीं की जा सकती।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हालांकि हमारी अर्थव्यवस्था विकास कर रही है, अमेरिका ने कार्बन प्रदूषण में धरती पर किसी भी अन्य विकसित देश से ज्यादा कटौती की है.

हमने इतिहास के सबसे ज्यादा महत्वाकांक्षी जलवायु परिवर्तन समझौते को करने में मदद की.’ ओबामा ने कहा, ‘‘ये हमारी उपलब्धियां हैं और 12 जनवरी को मैं इन्हीं का जश्न आपके साथ मनाना चाहता हूं। जब तक आप लोग संगठित हैं. आप किसी भी मुद्दे पर संगठित हैं, तब तक अमेरिका का भविष्य बेहद उज्ज्वल है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें