काठमांडू : नेपाल के उप-प्रधानमंत्री कमल थापा इस सप्ताह चीन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह तेल के आयात पर चर्चा करेंगे,क्योंकि पिछले चार महीने से मधेसी प्रदर्शनकारियों ने भारत नेताल सीमा के निकट व्यवस्या केंद्रों पर नाकेबंदी की हुई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की मानें तो दीपक अधिकारी ने बताया कि थापा की एक सप्ताह की चीन यात्रा बुधवार से शुरू होगी. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके साथ एक प्रतिनिधि मंडल भी जाएगा. थापा विदेश मंत्री भी हैं. वह बीजिंग में 25 दिसंबर को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से बातचीत करेंगे. हालांकि, चीन के उनके विस्तृत कार्यक्रम को अभी सार्वजनिक नहीं किया है.