23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालटेन लेकर मोदी को ढूंढने बनारस जायेंगे

पटना :राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज फिर महागंठबंधन को बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में 190 सीटेंमिलने का दावा करते हुए कहा कि वे चुनाव परिणाम के बाद बनारस व कोलाकाता में रैला करेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि हम बनारस जाकर खोजेंगे कि नरेंद्र मोदी कहां हैं. उन्होंने कहा कि यह […]

पटना :राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज फिर महागंठबंधन को बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में 190 सीटेंमिलने का दावा करते हुए कहा कि वे चुनाव परिणाम के बाद बनारस व कोलाकाता में रैला करेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि हम बनारस जाकर खोजेंगे कि नरेंद्र मोदी कहां हैं. उन्होंने कहा कि यह भी पता लगायेंगे कि गंगा सफाई का, स्वच्छता अभियान का, विकास का क्या काम हुआ है. उन्होंने आज फिर कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि संघके प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं.

राष्ट्रीय जनता अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यह भी कहा कि मीडिया दबाव में है और सर्वे झूठे हैं.उन्होंने कहा कि कई सर्वे ने हमें जीतदिलायी है, लेकिन सीटें कम दी है. लालूके अनुसार, उनके गंठबंधन को 190 सीटें मिलेंगी. लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी आैर अमित शाह कौमा में चले गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद जन आंदोलन खड़ा करेंगे.

उन्होंने कहा कि उन्होंने एक एक लाख जनता को संबोधित किया और भीड़ से हाथ उठवा कर अनुमति ली की उम्मीदवार को माला पहनायें कि नहीं. उन्होंने मिथिलांचल, कोसी व सीमांचल की 57 में 50 सीट जीतने का भी दावा किया. लालू के अनुसार वे कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली करेंगे और सारे वामको एकजुट कर देंगे.

उन्होंने कहा कि कल की मतगणना को लेकर मैंने फोन कर अपने लोगों को मुस्तैद रहने को कहा है और उन्हें मतगणना खत्म नहीं होने तक नहीं हटने को कहा है. जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या आपको गड़बड़ी की आशंका है, तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कहा नहीं हमारा काम है कि हम मुस्तैद रहें. उन्होंने अपने प्रेस कान्फ्रेंस के जरिये भी यह अपील कार्यकर्ताओं से की. उन्होंने यह भी कहा कि कल का परिणाम आने के बाद कार्यकर्ता अपशब्द किसी को नहींकहें और न ही तोड़फोड़ करें.

जब उनसे मंत्रिमंडल के स्वरूप के बारे में पूछा गया तो कुछ नहीं कहा और कहा कि हमारी पार्टी महागंठबंधन पार्टी है और इसमें राजद, जदयू व कांग्रेस तीनों शामिल है. उन्होंने कहा कि यह ब्यूरोक्रेसी में यह माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि एनडीए जीत रहा है, लेकिन उन्हें भी असलियत मालूम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें