21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल

पटना : बिहार चुनाव के चौथे चरण मेंरविवारको सात जिलों के 55 विधानसभासीटों के लिए मतदानसमाप्त हो गया. इस चरण के साथ ही राज्य के कुल 243 सदस्यीय विधानसभा की 186 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. चौथे चरण में वोटिंग प्रतिशत पिछले तीनों चरणों के मुकाबले सबसे ज्यादा दर्ज किये जाने की संभावना हैं. […]

पटना : बिहार चुनाव के चौथे चरण मेंरविवारको सात जिलों के 55 विधानसभासीटों के लिए मतदानसमाप्त हो गया. इस चरण के साथ ही राज्य के कुल 243 सदस्यीय विधानसभा की 186 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. चौथे चरण में वोटिंग प्रतिशत पिछले तीनों चरणों के मुकाबले सबसे ज्यादा दर्ज किये जाने की संभावना हैं. इस चरण में शाम 5 बजे तक कुल 57.59 प्रतिशत वोटिंगहुई.वहीं, जिलेवार आंकड़ों को देखें तो शामपांच बजेतक पश्चिम चंपारण में 59.17,जबकि पूर्वी चंपारण में 59.96, शिवहर में 56.05, सीतामढी में 56.09, मुजफ्फरपुर में 56.83, गोपालगंज में 58.90 व सिवान में 54.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शांतिपूर्ण मतदान के बीच कुछ जगहों से हिंसक वारदात की खबरें भी मिली. वहीं, कुछ मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों एवं सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई.जिससेमुजफ्फरपुर के कुछ बूथों पर मतदान प्रभावित होने की सूचना हैं. पुलिस ने कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी किया.मतदानके दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया.

मतदान के बीच सिवान जिले के रघुनाथपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के भाई को पुलिस ने वोटरों को पैसे देने के आरोप में हिरासत मेंलियाहैं. वहीं, मुजफ्फरपुरजिले के गायघाटक्षेत्र में बूथ संख्या 92, 93 पर सीआरपीएफ के जवानों ने भाजपा छोड़ किसी अन्य दल के पक्ष में वोट डालने का दिया दबाव.जिसकेबाद इन दोनों बूथों पर मतदान प्रभावितहोगयाहैं.इसदौरान लाठी चार्ज में पांच लोगों के घायल होने की भी सूचना हैं.लोगों ने विरोध में सड़कको जामकरदियाहैं.

5.25 PM -शामपांच बजेतक सबसेज्यादा मतदान पश्चिम चंपारण में 59.17,जबकि पूर्वी चंपारण में 59.96, शिवहर में 56.05, सीतामढी में 56.09, मुजफ्फरपुर में 56.83, गोपालगंज में 58.90 व सिवान में 54.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

4.46 PM – शिवहर विस क्षेत्र मेंमतदानके दौरान कुल नौ लोगों काे हिरासत में लिया गया हैं. इस सीट से हम की प्रत्याशी एवं बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के बेटे अजीत झा सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

4.34 PM – चौथे चरण के लिए आजशाम चार बजे तक कुल 55.32 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 60.43, पूर्वी चंपारण में 55.77, शिवहर में 54.70, सीतामढी में 55.37, मुजफ्फरपुर में 54.78, गोपालगंज में 55.80 व सिवान में 49.83 प्रतिशत मतदान

4.24 PM – मुजफ्फरपुर के बोचहा विस क्षेत्र में बूथ संख्या- 134 पर मतदाताओं को कतार में लगने से रोक रहे हैं सुरक्षाकर्मी

4.11 PM – रघुनाथपुर विस क्षेत्र के हुसैनगंजस्थित हथौड़ा में मतदान के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, एक को गोली लगने की सूचना

4.02 PM – शाम चार बजे पश्चिम चंपारण के वाल्मीकीनगरव रामनगर, पूर्वी चंपारण के मधुबन, चिरैया व ढाका, मुजफ्फरपुरके पारू, साहेबगंज व मीनापुर में मतदान थम गया.

3.38 PM – चौथे चरण के लिए आज दो बजे तक कुल 52.42 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 56.47, पूर्वी चंपारण में 53.45, शिवहर में 54.70, सीतामढी में 53.46, मुजफ्फरपुर में 52.51, गोपालगंज में 50.93 व सिवान में 46.62 प्रतिशत मतदान.

3.21 PM – मुजफ्फरपुर, गायघाट मतदान केंद्र 92,93 मामला. डीएम ने दी सफाई एक साथ वोटिंग कम्पार्टमेंट में घुस रहे थे सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें खदेड़ा. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. मतदान केंद्र की स्थिति समान्य है और मतदान चल रहा है.

3.08 PM – चौथे चरण के मतदान में शिवहर व सीतामढ़ी की तीन सीटों रीगा,रुन्नी सैदपुर और बेलसंड में मतदान थम गया. यहां पर आयोग के निर्देशानुसार तीन बजे तक ही वोट डाले जाने थे.

2.57 PM – मुजफ्फरपुर गायघाट बूथ संख्या 92,93 मामला, सीआरपीएफ के कमांडेंट की गाड़ी में तोड़फोड़,बीजेपी प्रत्याशी वीणा देवी ने जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की.

2.34 PM – चौथे चरण के लिए आज दो बजे तक कुल 48..37 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 50.73, पूर्वी चंपारण में 50.27, शिवहर में 42.63, सीतामढी में 49.72, मुजफ्फरपुर में 49.34, गोपालगंज में 46.07 व सिवान में 42.63 प्रतिशत मतदान.

1.49 PM – सिवान जिले के रघुनाथपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी का भाई पुलिस हिरासत में,वोटरों को पैसे देने का आरोप

1.40 PM – मुजफ्फरपुरजिले के गायघाटक्षेत्र में बूथ संख्या 92, 93 पर सीआरपीएफ के जवानों ने भाजपा छोड़ किसी अन्य दल के पक्ष में वोट डालने का दिया दबाव, गायघाट के इन दोनों बूथों पर मतदान प्रभावित, लाठी चार्ज में पांच लोग घायल, विरोध में सड़क जाम

1.25 PM – चौथे चरण के लिए आज एक बजे तक कुल 42.94 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 45.88, पूर्वी चंपारण में 45.12, शिवहर में 43.03, सीतामढी में 40.66, मुजफ्फरपुर में 44.39, गोपालगंज में 42.03 व सिवान में 37.89 प्रतिशत मतदान.

01: 20 PM – SDPO पर जदयू नेता के पक्ष में काम करने का आरोप, पूर्वी चंपारण पकड़ी दयाल SDPO हटाए गए, एएसपी को मिला अतिरिक्त प्रभार.

12:53 PM – रघुनाथपुर विस क्षेत्र में भाजपा के एक समर्थक के पास से रुपये बरामद.

12:48 PM – चुनाव आयोग काे मिली अब तक 143 शिकायतें, 18 गिरफ्तार,7 बूथों पर वोट बहिष्कार.

12:43 PM – चौथे चरण के लिए आजबारह बजे तक कुल 35.68 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 40.03, पूर्वी चंपारण में 37.84, शिवहर में 32.09, सीतामढी में 31.33, मुजफ्फरपुर में 36.97, गोपालगंज में 35.58 व सिवान में 31.24 प्रतिशत मतदान.

12:32 PM – मधुबन के पकड़ीदयाल में वोटरों पर पुलिसने बलप्रयोग करते हुएकिया लाठीचार्ज

12:20 PM – बरुराज में बूथ संख्या- 86 पर एक व्यक्ति हिरासत में, मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप

11:58 AM – पूर्वी चंपारण के मधुबन विसक्षेत्र में पकड़ीदयालस्थितबूथपर जदयू प्रत्याशी शिवजी राय व वोटरों में नोक झोंक, डीएसपी व विधायक जान बचाकर भागे

11:30 AM – 11 बजे तक कुल 27.55 प्रतिशत मतदान, पश्चिम चंपारण में 11 बजे तक 31.30वोटिंग,पूर्वीचंपारणमें 29.20मतदान,शिवहरमें 23.60मतदान,सीतामढीमें 22.85मतदान, मुजफ्फरपुर में 29.83मतदान,गोपालगंजमें 28.49प्रतिशतमतदान,सीवान 24.19प्रतिशतमतदान.

11:25 AM – 95 वर्षीय शैल देवी ने मोतिहारी में डाला वोट

Undefined
चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल 9


11:05 AM – केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता राधामोहन सिंह ने मोतिहारी के संस्कृत हाई स्कूल बूथ सख्या-101 पर किया मतदान, कहा एनडीए की बनेगी सरकार, 180 सीटों पर जीत का किया दावा

Undefined
चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल 10

10:45 AM – सिवान में घोड़ा पर सवार होकर मतदान केंद्र जाते हुए वोटर

Undefined
चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल 11

10:33 AM – सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र के देवरिया पंचायत के बूथ संख्या 83 पर बिजली बना मुद्दा,मुखियाने जिला प्रशासनपर सात वर्षो से उपेक्षा किये जाने का लगाया आरोप

10:31 AM – सिवान के रघुनाथपुर के बूथ संख्या- 150 पर मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

10:29 AM – चौथे चरण के लिए आज सुबहदस बजे तक कुल 18.97 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 23.28, पूर्वी चंपारण में 18.32, शिवहर में 18.90, सीतामढी में 16.34, मुजफ्फरपुर में 21.15, गोपालगंज में 18.43 व सिवान में 15.53 प्रतिशत मतदान

10:05 AM – चंपारण के बगहा में भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटर

Undefined
चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल 12

09:45 AM -शिवहर के बूथ संख्या – 50 पर मतदान की प्रक्रिया जारी

09:34 AM – चौथे चरण के लिए आज सुबहनौ बजे तक कुल 12.13 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 10.09, पूर्वी चंपारण में 13.61, शिवहर में 13.20, सीतामढी में 9.84, मुजफ्फरपुर में 13.43, गोपालगंज में 14.27 व सिवान में 10.87 प्रतिशत मतदान

09:29 AM – शिवहर में बूथ संख्या- 50 पर लाठीचार्ज की घटना के बाद मतदान रद्द

09:21 AM – चौथे चरण के लिए आज सुबह आठ बजे तक कुल 4.77 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 7.59, पूर्वी चंपारण में 3.09, शिवहर में 7.50, सीतामढी में 5.50, मुजफ्फरपुर में 3.50, गोपालगंज में 3.98 व सिवान में 5.49 प्रतिशत मतदान

09:15 AM – रक्सौल में पुरंदरा के बूथ संख्या- 69परचुनावी ड्यूटीमें तैनातहोमगार्डके जवान महादेव प्रसाद की मौत

09:08 AM – शिवहर में बूथ संख्या- 50 पर मतदाता व पुलिसकर्मियों के बीच नोक झोंक, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
08:58 AM – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेट्वीटकर कहा किबिहारकीजनता परिवर्तन चाहती है, एनडीए के पक्ष में वातावरण बना हैं, लोगों में जगी उम्मीद की किरण

08:55 AM – बेतिया में मतदान करने पहुंची महिलाएं

Undefined
चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल 13



08:42 AM – चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए दूरभाष संख्या- 0612-2217788 परकरें संपर्क

08:35 AM – जदयू नेता एवं मंत्री रमई राम ने किया मतदान

08:25 AM – सुबहआठ बजे तक कुल सात प्रतिशत मतदा, सिवान में पांच प्रतिशत मतदान

08:22 AM – रून्नीसैदपुर के बूथ संख्या- 102 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदानअबतक शुरू नहीं हो सका

08:14 AM – मोतिहारी में बूथ संख्या – 116, 117 पर सुबह मतदान करने पहुंचे बुर्जुग

Undefined
चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल 14

08:05 AM – सिवान में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

Undefined
चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल 15

07:55 AM – गोपालगंज में बूथ संख्या- 131 पर अब ईवीएम बदलने के बाद वोटिंग शुरू

07:48 AM -मधुबन में बूथ संख्या- 169 पर ईवीएम बदलने के बाद वोटिंग शुरू

07:39 AM -गोपालगंज में बूथ संख्या-210,224 पर अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान

07:32 AM -मंझौलिया के सेनुवरिया में बूथ संख्या – 196 पर मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार, बूथ बदलने से वोटर नाराज

07:24 AM – मधुबन में बूथ संख्या- 169 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित

07:18 AM – गोपालगंज में बूथ संख्या- 131 पर अब तक शुरू नहीं हुआ मतदा

07:10 AM – मुजफ्फरपुर में मतदान केंद्र के बाहर वोटर अपनी बारी का कर रहे इंतजार

Undefined
चौथे चरण का मतदान : पढिए सुबह से शाम तक का हाल 16
आपकी सुविधा के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिन जिलों में मतदान हो रहा है, वहां का नियंत्रण कक्ष का नंबर भी प्रकाशित कर रहा है, जहां आप दिक्कत होने पर शिकायत कर सकते हैं :
पश्चिमी चंपारण : 06254-241134/241135
पूर्वी चंपारण : 06252-234828
शिवहर : 18003456359
सीतामढी : 06226-255127/255123
मुजफ्फरपुर :0612-2225065/2225066
गोपालगंज : 06156-224601
सीवान : 06154-224601
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर : 0612-2217788
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का फैक्स नंबर : 0612-2215611
राज्य स्तरीय टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर : 18003451950

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें