पटना :बिहारचुनाव के चौथेचरणकेलिए महागंठबंधन के पक्ष में प्रचार करने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मधुबनी पहुंचे. यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आज वे गुस्से में हमें गाली दे रहे हैं. वे हमें इडियट तक कह रहे हैं. साफ है हार के डर से बाैखालट के कारण पीएम मोदी इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान को सूटबूट वाली सरकार नहीं चाहिए. लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये अपने किसी भी वादे को प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक पूरा नहीं किया हैं. बिहार चुनाव के मद्देनजर एक बार वे राज्य में एनडीए के पक्ष के वोट मांग रहे है और बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि राज्य की जनता इस बार उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्हाेंने कहा कि बिहार का विकास महागंठबंधन ही कर सकता हैं. दूसरे राज्यों में जब बिहार के लोगों पर हमलाहोता है,उस दौरान पीएम मोदी चुप रहते हैंऔर बिहार में अाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एवं योगा से युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा. युवाओं को रोजगार देने के नाम पर अब तक एनडीए नेसिर्फ वादे किये हैं. उन्हाेंने कहा कि राज्य की जनता इस बार महागंठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी हैं और सूटबूट वालों की सरकार यहां नहीं बनने वाली हैं.