पटना : बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान में जुट गईं हैं. इसी क्रम में सोमवार को महागंठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सांप्रदायिक शक्तियां कामयाब नहीं होगीं.
नीतीश कुमार ने चुनाव नतीजों के बाद फिर से मुख्यमंत्री बनने का आज विश्वास जताया और दालों की आसमान छूती कीमतों तथा गिरते निर्यात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कटाक्ष किया कि ‘अच्छे दिन तो छोडिए, हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए’. नीतीश कुमार ने कहा कि आमलोगों की थाली से दाल गायब है.
नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा बिहार में हार की डर से दुष्प्रचार किया जा रहा है. दाल इतनी महंगी हो गयी है कि दाल मिलना मुश्किल हो गया है.