15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्‍तान में 5000 सैनिक तैनात रखना चाहते हैं बराक ओबामा

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा वर्ष 2016 के बाद भी अफगानिस्तान में लगभग 5000 अमेरिकी सैनिकों को तैनात रखने से जुडे एक प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में आयी है. द वाशिंगटन पोस्ट की कल की खबर के अनुसार, इस तरह का कदम 20 जनवरी 2017 में राष्ट्रपति […]

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा वर्ष 2016 के बाद भी अफगानिस्तान में लगभग 5000 अमेरिकी सैनिकों को तैनात रखने से जुडे एक प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में आयी है. द वाशिंगटन पोस्ट की कल की खबर के अनुसार, इस तरह का कदम 20 जनवरी 2017 में राष्ट्रपति कार्यालय छोडने से पहले अमेरिकी सैनिकों की देश वापसी की ओबामा की योजनाओं का ‘अंत कर देगा’. हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसा कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘जब राष्ट्रपति इस तरह के नीतिगत फैसले लेते हैं, वह निश्चित तौर पर जमीनी स्तर की स्थितियों और अग्रिम मोर्चों पर तैनात हमारे सैन्यकर्मियों से मिली सलाह को ध्यान में रखते हैं.’ एक सवाल के जवाब में अर्नस्ट ने कहा कि ओबामा पर भी अपना नजरिया व्यापक करने की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही उनपर यह सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी है कि वह इस तरह के फैसले के सभी प्रभावों को ध्यान में रख रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel