10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्तिशाली भूकंप से थर्राया चिली, सुनामी की चेतावनी से दहशत

सैंटियागो : भूकंप के एक शक्तिशाली झटके ने चिलीवासियों को थर्रा दिया जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी. धरती का कंपन इतना अधिक था कि झटका दक्षिण अमेरिका तक महसूस किया गया. अधिकारियों ने आज तटीय इलाकों में क्षति का आकलन किया जहां भूकंप के कारण हल्की सुनामी आने से बाढ आ गयी. बुधवार […]

सैंटियागो : भूकंप के एक शक्तिशाली झटके ने चिलीवासियों को थर्रा दिया जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी. धरती का कंपन इतना अधिक था कि झटका दक्षिण अमेरिका तक महसूस किया गया. अधिकारियों ने आज तटीय इलाकों में क्षति का आकलन किया जहां भूकंप के कारण हल्की सुनामी आने से बाढ आ गयी. बुधवार रात को उत्तरी चिली में 8.3 की तीव्रता भूकंप आया जिसके चलते सैंटियागो में इमारतें हिलने लगीं और अधिकारियों को देश के पूरे प्रशांत तट पर सुनामी की चेतावनी जारी करनी पडी. झटके से सहमे लोग घरों से बाहर आ गये और कुछ लोगों ने ऊंचे क्षेत्रों में जाने के लिए अपने वाहन निकाल लिये.

बुधवार को देर रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मिशेल बेशलेट ने कहा ‘एक बार फिर हम लोगों को प्रकृति के शक्तिशाली झटके का सामना करना होगा.’ अधिकारियों ने गुरुवार सुबह कहा कि भूकंप में पांच लोगों की जान चली गयी और एक व्यक्ति लापता है. बेशेट ने तटीय इलाके को खाली कर चुके लोगों से तब तक ऊंचे मैदानों में रहने का आग्रह किया है जब तक अधिकारी रात के समय स्थिति का पूरी तरह आकलन नहीं कर लेते हैं.

महसूस किये गये भूकंप के कई झटके

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को देश के अधिकतर हिस्सों में विद्यालय बंद रहेंगे. शुरुआती भूंकप के बाद कई अन्य झटके महसूस किये गये जिनमें एक झटके की तीव्रता सात से अधिक और चार झटकों की तीव्रता छह से अधिक थी. यह वर्ष 2010 के शक्तिशाली भूकंप और सुनामी के बाद का सबसे जबरदस्त झटका था. वर्ष 2010 के भूकंप में सैकडों लोगों की जान चली गयी थी.

अधिकारियों ने हालांकि चेताया है कि बुधवार के भूकंप के बारे में कुछ भी पक्के तौर पर कहना अभी जल्दबाजी होगा. इसका 2010 के भूकंप की तुलना में बहुत कम प्रभाव पडा है. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटिना और महाद्वीप के अन्य हिस्सों में भी यह महसूस किया गया. पेरु और ब्राजील में भी लोगों ने इसे महसूस किया. चिली के बाहर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें