इस्लामाबाद : भारत पर उसके ह्यह्यकट्टरपंथी रवैये से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तरीय वार्ता ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसके नकारात्मक रूख का उद्देश्य क्षेत्र की शांति बाधित करना है.
दोनों देशों के एनएसए सरताज अजीज और अजीत डोभाल के बीच बातचीत पाकिस्तान द्वारा रद्द करने के एक दिन बाद, रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के हवाले से सरकारी ह्यरेडियो पाकिस्तानह्ण ने कहा, मोदी सरकार का नकारात्मक रुख क्षेत्र की शांति बाधित करने के लिए था.
उकसावे वाली टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, भारत ने अपने कट्टरपंथी रवैये के कारण आज नई दिल्ली में प्रस्तावित पाक भारत वार्ता को ध्वस्त कर दिया.आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत के साथ वार्ता करने को लेकर गंभीर था और कहा कि द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है.उन्होंने कहा, हालांकि वार्ता के लिए भारत द्वारा पूर्व शर्तें लगाना पाकिस्तान को अस्वीकार्य था.
