7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान में दरार के बीच शरीफ, सेना प्रमुख ने अफगान हालात पर चर्चा की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख ने मुल्ला उमर की मौत के बाद तालिबान के विभिन्न धडों में उत्तराधिकार को लेकर पडी कथित दरार के बीच अफगानिस्तान में उभरते हालात पर आज चर्चा की. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान नये घटनाक्रमों को लेकर चिंतित है जिसके चलते चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख ने मुल्ला उमर की मौत के बाद तालिबान के विभिन्न धडों में उत्तराधिकार को लेकर पडी कथित दरार के बीच अफगानिस्तान में उभरते हालात पर आज चर्चा की. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान नये घटनाक्रमों को लेकर चिंतित है जिसके चलते चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल राहिल शरीफ ने क्षेत्र के सुरक्षा हालात और इसके पाकिस्तान पर प्रभाव के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी.

आईएसआई के महानिदेशक रिजवान अख्तर, गृहमंत्री चौधरी निसार और वित्त मंत्री इसहाक डार भी बैठक में शरीक हुए. अख्तर ने शरीफ को क्षेत्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा हालात पर जानकारी दी. रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक असैन्य…सैन्य नेताओं ने देश के संपूर्ण मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की और ऑपरेशन जर्ब ए अज्ब की प्रगति की समीक्षा की.

पाकिस्तान ने आतंकवादियों और अफगान वार्ताकारों को वार्ता के लिए सहमत करने में एक बड़ी भूमिका निभाई है जिससे राजधानी इस्लामाबाद के पास मरी स्थित हिल रिसोर्ट में सात जुलाई को दोनों पक्षों के बीच बैठक का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

पाकिस्तान में 31 जुलाई को प्रस्तावित दूसरे दौर की वार्ता से पहले मुल्ला उमर की मौत की पुष्टि होने के बाद शांति कोशिशों को झटका लगा है. तालिबान के नये प्रमुख मुल्ला मंसूर की नियुक्ति से दरार पैदा हो गई है क्योंकि कुछ कमांडरों ने उसे अपना नेता मानने से इनकार कर दिया जिससे प्रतिद्वंद्वी आतंकी गुटों में गृहयुद्ध छिड़ने की आशंका पैदा हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें