10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाइट हाउस ने गर्भपात निरोधी बजट पर वीटो की दी चेतावनी

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने गर्भपात का प्रावधान करने वाले प्लैन्ड पेरन्टहुड को धन रोकने की किसी रिपब्लिकन बजट की योजना को वीटो करने की चेतावनी दी है जिससे चुनावी माहौल में दोनों पार्टियों के बीच तनाव गहराया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कल कहा कि जिस तरह के अभी हालात हैं […]

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने गर्भपात का प्रावधान करने वाले प्लैन्ड पेरन्टहुड को धन रोकने की किसी रिपब्लिकन बजट की योजना को वीटो करने की चेतावनी दी है जिससे चुनावी माहौल में दोनों पार्टियों के बीच तनाव गहराया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कल कहा कि जिस तरह के अभी हालात हैं ऐसे में महिलाओं के स्वास्थ्य संगठन का वित्तपोषण रोकने वाली ‘विचारधारा से प्रेरित’ किसी राजकोषीय आयोजना को राष्ट्रपति के वीटो का सामना करना पडेगा.’

प्लैन्ड पेरन्टहुड का लंबे समय से रुढिवादी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. एक विरोधी समूह ने हाल ही में वीडियो जारी किये हैं जिसमें कथित रूप से दिखाया गया है कि प्लैन्ड पेरन्टहुड के कर्मी भू्रण उतक बेचने की पेशकश कर रहे हैं. व्हाइड हाउस ने फुटेज पर संदेह व्यक्त किया है और इसकी जांच की बात कही है.

अर्नेस्ट ने बताया, ‘हमने विचारधारात्मक एजेंडा रखने वाले अन्य अतिवादी संगठनों को इस तरह की रणनीति अपनाते देखा है.’ उल्लेखनीय है कि 99 साल पुराने इस संगठन के समर्थकों का कहना है कि महिला के प्रजनन अधिकार को सुरक्षित रखने में यह संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें