23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने आतंकी समूह से संबंध के मामले में गिरफ्तार भारतीय को देश वापस भेजा

बीजिंग: आतंकवादी समूह से कथित संबंधों के मामले में चीन में गिरफ्तार किए गए 46 वर्षीय भारतीय नागरिक को रिहा करके आज स्वदेश भेज दिया गया. हालांकि भारत ने उसे एक सप्ताह तक हिरासत में रखने संबंधी परिस्थितियों और मामले से किस प्रकार निपटा गया है, इसपर जानकारी मांगी है. दिल्ली के एक उद्योगपति राजीव […]

बीजिंग: आतंकवादी समूह से कथित संबंधों के मामले में चीन में गिरफ्तार किए गए 46 वर्षीय भारतीय नागरिक को रिहा करके आज स्वदेश भेज दिया गया. हालांकि भारत ने उसे एक सप्ताह तक हिरासत में रखने संबंधी परिस्थितियों और मामले से किस प्रकार निपटा गया है, इसपर जानकारी मांगी है.

दिल्ली के एक उद्योगपति राजीव मोहन कुलश्रेष्ठ को होटल के अपने कमरे में एक प्रतिबंधित आतंकवादी समूह का वीडियो कथित रूप से देखने के मामले में चीन के इनर मंगोलिया प्रांत के ओर्डोस में 10 जुलाई को हिरासत में लिया गया था.
कुलश्रेष्ठ को ओर्डोस से सडक मार्ग से कल रात बीजिंग लाया गया और आज तडके भारत भेज दिया गया. दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 920 किलोमीटर है.कुलश्रेष्ठ की रिहाई से पहले भारतीय अधिकारियों को वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क की अनुमति दी गयी थी.
चीन में भारत के राजदूत अशोक के कांथा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हमारा मुख्य ध्यान कुलश्रेष्ठ की रिहाई पर था. भारतीय दूतावास ने चीन से जानकारी मांगी है कि उन्हें किन पस्थितियों में गिरफ्तार किया गया.
कांथा ने यहां बताया, तात्कालिक लक्ष्य उनकी रिहाई सुनिश्चित करना था. हम बीजिंग और मंगोलिया में चीनी अधिकारियों के संपर्क में थे और उनकी हिरासत के संबंध में जानकारी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें