वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण के दौरान जब एक सख्स ने उनसे कई बार एलजीबीटी प्रवासियों के निर्वासन पर सवाल पूछा तो उन्होंने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया. आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस में मेहमानों के स्वागत के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनके द्वारा एक आमंत्रित व्यक्ति को व्हाइट हाउस से बाहर निकाल दिये जाने पर सभी उपस्थित लोग स्तब्ध थे.
हालांकि व्यक्ति ने एक के बाद एक कई बार ओबामा के भाषण के दौरान टोका और उन्हें अपनी बातें पूरी नहीं करने दी. इसके बाद झुंझलाकर ओबामा ने अपनी सुरक्षा में तैनात जवान से कहकर उस व्यक्ति को बाहर का रास्ता दिखाया. ‘एलजीबीटी प्राइड मंथ’ के मौके पर व्हाहट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे राष्ट्रपति ओबामा संबोधित कर रहे थे.
एलजीबीटी प्रवासियों के निर्वासन संबंधी प्रशासन की नीतियों का विरोध कर रहे एक व्यक्ति ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रश्न पूछकर उन्हें परेशान कर दिया. बार-बार व्यवधान पैदा किए जाने से गुस्साए ओबामा ने विरोध कर रहे एलजीबीटी कार्यकर्ता से सीधे कहा, नहीं, नहीं, नहीं, आपको शर्म आनी चाहिए. आपको यह नहीं करना चाहिए. ओबामा ने कहा, सुनिए, आप मेरे घर में हैं. जब आपको कोई आमंत्रित करता है तो ऐसा व्यवहार शोभनीय नहीं है.’
लेकिन कार्यकर्ता द्वारा फिर से व्यवधान पैदा किए जाने नाखुश होकर ओबामा ने अपने सुरक्षा अधिकारी से कहा, क्या हम इस व्यक्ति को बाहर भेज सकते हैं? उसके बाद सुरक्षा अधिकारी ने उस व्यक्ति को व्हाइट हाउस से बाहर कर दिया.