10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले मुक्ति संग्राम में भारत ने हस्तक्षेप नहीं, समर्थन किया था

नयी दिल्ली : एक ओर पाकिस्तान की संसद के दोनों सदनों ने गुरुवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश में दिये बयान सहित भारत के अन्य नेताओं के बयानों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया, वहीं दशकों तक पाकिस्तान से पीडित रहे बांग्लादेश ने खुल कर भारत के स्टैंड और प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों […]

नयी दिल्ली : एक ओर पाकिस्तान की संसद के दोनों सदनों ने गुरुवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश में दिये बयान सहित भारत के अन्य नेताओं के बयानों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया, वहीं दशकों तक पाकिस्तान से पीडित रहे बांग्लादेश ने खुल कर भारत के स्टैंड और प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का स्वागत किया. बांग्लादेश के सूचना एंव प्रसारण मंत्री ने कहा है कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लडाई में भारत ने हस्तक्षेप नहीं किया, बल्कि उसके प्रयासों का समर्थन किया था.

बांग्लादेश ने 1971 के मुक्ति संघर्ष के दौरान भारत की भूमिका का खुल कर समर्थन किया और इस संबंध में पाकिस्तान के बयान की कठोर शब्दों में आलोचना की. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन उल हक इनु ने भारत के सरकारी रेडियो आकाशवाणी से बातचीत में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकट के दौरान भारत की भूमिका की व्याख्या की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश के प्रयासों का समर्थन किया था और इसे किसी भी तरह से भारत का हस्तक्षेप नहीं माना जा सकता.
उधर, पाकिस्तान ने भारत के नेताओं के बयानों को गैर जिम्मेदाराना बताया है. वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि हर कीमत पर देश के अहम हितों का समर्थन किया जायेगा. शरीफ ने पाकिस्तानी राजदूतों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कल कहा था कि भारतीय राजनेताओं के अविवेकपूर्ण बयानों से वे निराश हैं. उन्होंने इसे माहौल बिगाडने वाला बताया था. उन्होंने कहा था कि हम उकसावे की वजह से अपने नैतिक आधार को नहीं छोडेंगे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कल नेशनल असेंबली के अपने भाषण में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को तोडने में भारत की भूमिका को खुले तौर पर स्वीकार किया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से भी इस पर गौर करने की अपील की. उन्होंने जम्मू कश्मीर का पुराना राग अलापते हुए कहा था कि इतिहास को हाशिये पर नहीं डाला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें