10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन में क्रूज हादसे में मृतक संख्या बढकर 100 हुई, किसी और के जीवित होने की उम्मीद नहीं

जियान्ली : चीन में यांगत्सी नदी में डूबे क्रूज जहाज से अब और जीवित लोगों के मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि जहाज के डूबे हुए ढांचे को आज निकाल लिया गया. इस सबसे भीषण जहाज हादसे में मृतक संख्या बढकर 100 से अधिक हो गई है जबकि 250 लोगों का अब भी पता नहीं […]

जियान्ली : चीन में यांगत्सी नदी में डूबे क्रूज जहाज से अब और जीवित लोगों के मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि जहाज के डूबे हुए ढांचे को आज निकाल लिया गया. इस सबसे भीषण जहाज हादसे में मृतक संख्या बढकर 100 से अधिक हो गई है जबकि 250 लोगों का अब भी पता नहीं है.

बचाव टीमों ने रातभर चले खतरनाक अभियान के बाद उलट गए जहाज ‘ईस्टर्न स्टार’ के ढांचे को नदी में सीधा कर लिया. टीमें अब इस जहाज में भर गए पानी को निकालने की कोशिश कर रही हैं ताकि इसे फिर से चलने लायक बनाया जा सके. चार मंजिला इस क्रूज जहाज पर 456 चीनी पर्यटक सवार थे.

इनमें अधिकतर वृद्ध व्यक्ति थे. यह जहाज दो मिनट के भीतर डूब गया और एशिया की सबसे लंबी नदी यांगत्सी के पानी से मात्र 14 लोगों को जिंदा निकाला जा सका. 103 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है जिसमें से 26 शवों को आज निकाला गया. अधिकारियों का कहना है कि किसी और के जिंदा बचने की उम्मीद ‘‘कम’’ है.

परिवहन मंत्रालय प्रवक्ता शू चेंगगुआंग ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस स्थिति में कुल मिलाकर आकलन यह है कि और किसी के जिंदा होने की कोई उम्मीद नहीं है, हम जहाज को सीधा करने का काम शुरु कर सकते हैं.’’ करीब 50 गोताखोरों ने 2200 टन वजनी जहाज से जंजीरें बांधने के लिए पूरी रात काम किया ताकि उसे उपर उठाया जा सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel