13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बराक ओबामा ने एक अहम पद के लिए IIT की पूर्व छात्रा को नामित किया

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एशियन अमेरिकन्स एंड पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआइज) के अपने सलाहकार आयोग में आइआइटी की एक पूर्व छात्रा को नामित किया है. ओबामा ने कई अहम प्रशासनिक पदों के लिए अन्य लोगों को नामित करने के साथ साथ संजीता प्रधान को भी नामित किया. संजीता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एशियन अमेरिकन्स एंड पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआइज) के अपने सलाहकार आयोग में आइआइटी की एक पूर्व छात्रा को नामित किया है. ओबामा ने कई अहम प्रशासनिक पदों के लिए अन्य लोगों को नामित करने के साथ साथ संजीता प्रधान को भी नामित किया. संजीता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से एमबीए किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, ‘इन पुरुषों एवं महिलाओं ने अपनी भूमिकाओं को निभाते समय असाधारण समर्पण दिखाया है और ये अमेरिकी लोगों की भी अच्छी तरह सेवा करेंगे. मैं इनके साथ काम करने का इच्छुक हूं.’ संजीता एक नेपाली अमेरिकी हैं.

वह 2013 से आयोवा मानवाधिकार विभाग में एशियन एंड पैसिफिक आइलैंडर अफेयर्स के कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने 2010 से 2013 के बीच आयोवा के डेस मोइनेस में कैथोलिक चैरिटीज की पुनर्वास निदेशक की जिम्मेदारी निभाई थी.

इससे पहले 2009 से 2010 तक वह आयोवा की शरणार्थी सहकारी सेवाओं में लूथरन सेवाओं की रोजगार समन्वयक थीं. वह 2007 से 2008 तक प्रिंसिपल फाइनेंशियल ग्रुप की विपणन समन्वयक रहीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel