7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव न्‍यूयार्क काउंसिल में पेश

न्यूयार्क : 21 जून को ‘विश्व योग दिवस’ के रूप में मनाने के संबंध में न्यूयार्क सिटी काउंसिल (एनवाइसी) में एक प्रस्ताव पेश किया गया है. संयुक्त राष्ट्र के 21 जून को ‘योग दिवस’ के रूप में मनाने के फैसले की तर्ज पर एनवाइसी में यह प्रस्ताव पेश किया गया है. 19वें डिस्ट्रिक्‍ट के काउंसिल […]

न्यूयार्क : 21 जून को ‘विश्व योग दिवस’ के रूप में मनाने के संबंध में न्यूयार्क सिटी काउंसिल (एनवाइसी) में एक प्रस्ताव पेश किया गया है. संयुक्त राष्ट्र के 21 जून को ‘योग दिवस’ के रूप में मनाने के फैसले की तर्ज पर एनवाइसी में यह प्रस्ताव पेश किया गया है. 19वें डिस्ट्रिक्‍ट के काउंसिल सदस्य पॉल वाल्लोने के कल यह प्रस्ताव पेश किया और शहर से अपील की कि 21 जून को ‘विश्व योग दिवस’ के रूप में मनाया जाए.

इस प्रस्ताव पर अभी मतदान किया जाना है. प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने पिछले वर्ष घोषित किया था कि 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाया जाए. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में इस संबंध में विचार प्रस्तावित करने के तीन महीने के भीतर यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया था.

एनवाइसी के प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने प्रति वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है इसलिए यह प्रस्ताव पारित किया जाये कि एनवाइसी भी न्यूयार्क में 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दे और मनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें