वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिक पार्टी के बहुमत के नेता मिच मैक्कोनल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुए ऐतिहासिक समझौते की आलोचना की है और समझौते का विरोध करने वाले सांसद इसके खिलाफ औपचारिक प्रतिक्रिया देने की योजना बना रहे हैं. मैक्कोनल ने पिछले सप्ताह चली मैराथन वार्ताओं के बाद कल एक बयान में कहा, ‘प्रशासन को कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को यह बताने की आवश्यकता है कि अंतरिम समझौते का परिणाम विश्व में आतंक के अहम प्रायोजक पर दबाव कम होने के रूप में क्यों होना चाहिए.’
मैक्कोनल ने सीनेटरों बॉब कोर्कर और बॉब मेनेंडेज द्वारा प्रस्तावित विधेयक की समीक्षा का संकल्प दोहराया. ओबामा ने विधेयक को उसके मौजूदा प्रारुप में पारित कराने के लिए और उस पृथक विधेयक पर वीटो के इस्तेमाल की बात कही है जो ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की बात कहता है. लेकिन रिपब्लिक पार्टी के सदस्य समझौते को विफल करने के लिए एकजुट हैं और उन्हें कई डेमोक्रेट नेताओं का भी समर्थन प्राप्त है.
इस विधेयक पर 14 अप्रैल को सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी में विचार विमर्श किया जाएगा. मैक्कोनल ने कहा, ‘प्रशासन या संयुक्त राष्ट्र को तब तक किसी भी कीमत पर ईरान पर से प्रतिबंध नहीं हटाना चाहिए, जब तक कि वह अपने पूर्ववर्ती अनुसंधान के संभावित सैन्य आयामों के सभी पहलुओं का खुलासा नहीं कर देता.’ उल्लेखनीय है कि ओबामा ने गत गुरुवार को कहा था, ‘यदि कांग्रेस इस विधेयक को विशेषज्ञों के विश्लेषण के बिना और कोई उपयुक्त विकल्प पेश किये बिना खारिज कर देती है, तो अमेरिका को कूटनीति की असफलता का दोषी ठहराया जाएगा.’