नैरोबी: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की केन्या में रहने वाली दादी उनका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. उन्होंने बराक ओबामा की पूर्वी अफ्रीकी देश की प्रस्तावित यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि ओबामा ने वर्षों पहले जो वादा किया था वह उसे पूरा करने जा रहे हैं. यह वादा उन्होंने कई साल पहले किया था.
लोग उन्हें ममा सराह के नाम से जानते हैं. अपने जीवन के 90वें दशक से गुजर रहीं साराह ऑनयांगो ओबामा ने कहा ‘उसने मुझसे कहा था कि वह देश में राजनीतिक स्थिरता का इंतजार कर रहा है ताकि वह यहां आ सके.’ उन्होंने यह बात इस हफ्ते के शुरुआत में ओबामा की जुलाई की प्रस्तावित यात्रा के बारे में कही.
ममा सराह, ओबामा के दादा हुसैन ऑनयांगो ओबामा की तीसरी पत्नी हैं. वह केन्या के एक छोटे से गांव कोगेलो में रहती हैं, जहां राष्ट्रपति ओबामा के कई और केन्याई रिश्तेदार भी रहते हैं. ओबामा के दिवंगत पिता का जन्म कोगेलो में ही हुआ था और बाद में वह पढाई के लिए विदेश चले गए थे. बाद में हवाई में उनकी मुलाकात ओबामा की अमेरिकी मां से हुई थी. ममा सराह का ओबामा के साथ खून का रिश्ता नहीं है फिर भी ओबामा उन्हें ‘दादी’ (ग्रैनी) कहकर बुलाते हैं.
राष्ट्रपति बनने से पहले ओबामा उनसे मिले थे. एक केन्याई अखबार डेली नेशन से ममा सराह ने कहा, ‘हालांकि हम उसकी यात्रा को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन हम उसे कोगेलो आने को मजबूर नहीं करेंगे.’ सोमवार को व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि जुलाई में ओबामा केन्या की यात्रा पर जाएंगे जहां वह एक नव उद्यमियों की एक बैठक में हिस्सा लेंगे. यह ओबामा की 2009 में पद ग्रहण करने के बाद केन्या की पहली और अफ्रीका की चौथी यात्रा होगी.
