अबुजा : नाइजीरिया में अनेक बच्चों सहित सैकडों की संख्या में नागरिकों को अगवा कर लिया गया है और उन्हें बोको हराम चरमपंथियों द्वारा रक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. नाइजीरिया के एक शीर्ष अधिकारी ने आज इसकी पुष्टि की. बोको हराम के खिलाफ लडाई के लिए नाइजीरियाई प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामी चरमपंथियों ने सैकडों लोगों को अगवा कर लिया है.
उन्होंने यह तो नहीं बताया कि कितने लोगों को अगवा किया गया है पर स्थानीय खबरों में बताया गया है कि करीब 500 लोग हो सकते हैं. ओमेरी ने बताया कि इस्लामी चरपंथी दमास्क प्राथमिक विद्यालय गए और छात्रों एवं शिक्षकों को घेर लिया.