बेरुत : सीरिया ने कहा है कि उसकी सेना ने अलकायदा से जुडे समूह नुसरा फ्रंट के सैन्य कमांडर को ढेर कर दिया है. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने कहा है कि अबू हम्माम अल शमी उस वक्त मारा गया जब सीरियाई सेना ने इदलिब प्रांत के हबीत गांव में नुसरा फ्रंट की एक बैठक को निशाना बनाकर हवाई हमला किया.
अभी इस बाबत ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है और सिर्फ इतना कहा गया है कि अल शमी हवाई हमले में मारा गया. ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इसकी पुष्टि की है कि इदलिब में नुसरा फ्रंट के नेतृत्व की एक बैठक को निशाना बनाया गया है जिसमें अबू हम्माम सहित समूह के कई नेता मारे गए हैं.