21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका : ISIS की मदद करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

न्यूयॉर्क: कट्टर आतंकी संगठन आइएसआइएस को साजोसामान उपलब्ध कराने की साजिश रचने के आरोप में ब्रुकलिन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो लोगों पर यह धमकी देने का भी आरोप है कि यदि आतंकी समूह का आदेश होता है तो वे अमेरिका के भीतर और अमेरिकी राष्ट्रपति एवं एफबीआइ एजेंटों […]

न्यूयॉर्क: कट्टर आतंकी संगठन आइएसआइएस को साजोसामान उपलब्ध कराने की साजिश रचने के आरोप में ब्रुकलिन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो लोगों पर यह धमकी देने का भी आरोप है कि यदि आतंकी समूह का आदेश होता है तो वे अमेरिका के भीतर और अमेरिकी राष्ट्रपति एवं एफबीआइ एजेंटों के खिलाफ हमले करेंगे.
गिरफ्तार अब्दुरसूल हसनोविच जुराबोएव (24 वर्ष), अखरुर सैदाख्मेतोव (19 वर्ष) और अबरुर हबीबोव (30 वर्ष) को यदि दोषी पाया जाता है तो उन्हें अधिकतम 15 साल तक की कैद हो सकती है.सैदाख्मेतोव कजाकिस्तान का नागरिक है और उसे कल सुबह जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह इस्तांबुल जाने वाले विमान में चढने की कोशिश कर रहा था. जुराबोएव उज्बेकिस्तान का नागरिक है और उसने न्यूयॉर्क से इस्तांबुल जाने वाले विमान का टिकट पहले ही खरीद लिया था. उसे अगले माह अमेरिका से निकलना था.
हबीबोव भी उज्बेक है और उसने आइएसआइएस से जुड़ने में सैदाख्मेतोव की मदद की थी. जुराबोएव पहली बार अगस्त 2014 में कानून प्रवर्तन की नजरों में उस समय आया. जब उसने आइएसआइएस की विचारधारा का प्रचार करने वाली उज्बेक भाषा की वेबसाइट पर पोस्ट डालकर यह धमकी दी थी कि यदि आइएसआइएस का आदेश होता है तो वह राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या कर देगा. जांच में पाया गया कि जुराबोएव और सैदाख्मेतोव ने तुर्की जाने की योजना बनायी थी.
उनकी योजना तुर्की के बाद सीरिया जाने की थी ताकि आइएसआइएस की ओर से जिहाद का प्रचार किया जा सके.
पोस्ट में जुराबोएव ने कहा कि भले ही वह अमेरिका में है, इराक या सीरिया में नहीं, फिर भी वह आइएसआइएस के प्रति ‘निष्ठा का संकल्प’ लेना चाहता है. उसने एक पोस्ट में कहा ‘मैं अब अमेरिका में हूं और हमारे पास कोई हथियार नहीं हैं. लेकिन क्या यह संभव है कि हम यहां रहते हुए किसी भी तरह से खुद को समर्पित शहीदों के रूप में प्रतिबद्ध करें? मैं कह रहा हूं, ओबामा को गोली मारकर, फिर अपने आप को गोली मार लेना.क्या यह काम हो सकता है? इससे दुश्मनों के दिल में डर बैठेगा.’
आरोप के अनुसार, जुराबोएव आइएसआइएस का आदेश आने पर अमेरिका में आतंकी गतिविधि में शामिल होने के लिए भी तैयार था. सैदाख्मेतोव का इरादा था कि यदि वह आइएसआइएस से जुड़ने के लिए विदेश नहीं जा पाता तो वह आतंकी हमला करेगा. हाल ही में सैदाख्मेतोव ने इच्छा जतायी थी कि यदि वह सीरिया में आइएसआइएस से जुड़ने में नाकाम रहता है तो वह एक मशीनगन खरीदना और पुलिस अधिकारियों एवं एफबीआइ एजेंटों को गोली मारना चाहता है.
न्यूयॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की अमेरिकी अटॉर्नी लॉरेटा लिंच ने कहा ‘विदेशी लड़ाकों का सीरिया जाना हमारे देश एवं हमारे सहयोगियों के प्रति बढ़ते खतरे को दर्शाता है.’ लिंच ने एक बयान में कहा, ‘आइएसआइएल के आधार पर हिंसक जिहाद फैलाने और उसे समर्थन देने के लिए सीरिया की यात्रा करने की कोशिश करने वालों को हम कड़ी सजा देंगे. जो भी यहां या विदेशों में हमारे या हमारे सहयोगी देशों के नागरिकों को खतरे में डालता है, उसे अमेरिकी न्याय की पूरी ताकत का सामना करना होगा.’
एफबीआइ के न्यूयॉर्क फील्ड ऑफिस के सहायक प्रभारी निदेशक डिएगो रोड्रीगेज ने कहा ‘हम समुदाय, जनता और धार्मिक नेताओं की मदद पर निर्भर हैं कि वे उन लोगों पर नजर रखें, जिन्हें चरमपंथी बनाया जा सकता है. हम यह सब अकेले नहीं कर सकते.’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel