Advertisement
UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता को ओबामा का समर्थन
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन किया है. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने दी है. अपने बयान में अर्नेस्ट ने कहा कि जहां तक यूएन सुरक्षा परिषद में भारत कर समर्थन करने की बात है तो मुझे […]
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन किया है. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने दी है. अपने बयान में अर्नेस्ट ने कहा कि जहां तक यूएन सुरक्षा परिषद में भारत कर समर्थन करने की बात है तो मुझे मालूम है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा इसका समर्थन करते हैं.
जोश अर्नेस्ट ने बताया कि राष्ट्रपति ओबामा की पिछले महीने हुई भारत यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का अवसर मिला है. अर्नेस्ट ने बताया कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है. इससे दोनों देश अपने समन्वित प्रयासों से साक्षा हित साधने में आपसी सहयोग कर सकते हैं.
अर्नेस्ट ने कहा कि उनके पास संयुक्त राष्ट्र में जारी सुधार या इन सुधारों में से कुछ को लागू करने की कोशिश करने संबंधी कोई ताजा जानकारी नहीं है.
ओबामा ने पिछले महीने भारत की अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर भारत की दावेदारी को समर्थन देने की बात कही थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने संसद में कहा था कि मैं आज यह कह सकता हूं कि आगामी वर्षों में मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार देखना चाहता हूं जिसमें भारत एक स्थायी सदस्य हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement