9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइजीरिया में बच्ची ने किया आत्मघाती विस्फोट, सात की मौत

कानो (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में एक छोटी बच्ची के आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने माना कि उनकी सरकार ने शुरू में इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हरम को कम आंका था. हमला योबो राज्य की वाणिज्यक राजधानी पोटिसकुम के बाजार में हुआ. फिदायी […]

कानो (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में एक छोटी बच्ची के आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने माना कि उनकी सरकार ने शुरू में इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हरम को कम आंका था. हमला योबो राज्य की वाणिज्यक राजधानी पोटिसकुम के बाजार में हुआ.

फिदायी हमलों में बच्चों के इस्तेमाल का यह ताजा मामला है. पहले चश्मदीदों और अस्पताल सूत्रों ने मरने वालों की संख्या छह बताई थी, जिसमें फिदाई लडकी और पांच अन्य शामिल थे, लेकिन पोटिसकुम के सरकारी अस्पताल के मेडिकल सूत्रों ने बताया कि दो घायलों की भी मौत हो गई. पिछले हमलों के लिए भी बोको हराम को दोषी ठहराया गया है.

एक स्थानीय सजग नेता बुबा लवन ने बताया कि विस्फोट में 19 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. नाइजीरिया में 28 मार्च को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने है, लेकिन यह विस्फोट दर्शाता है कि यह देश गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है.

राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन 2011 से पद पर हैं और उनका पूर्व सैन्य शासक मोहम्मदु बुहारी के साथ कडा चुनाव प्रचार चल रहा है. पहले मतदान 14 फरवरी को होना था, लेकिन इसे छह हफ्तों के लिए टाल दिया गया और नाइजीरिया की सेना को देश को सुरक्षित करने का और वक्त दिया गया है. कल प्रकाशित हुए एक साक्षात्कार में जोनाथन ने माना कि उन्होंने पहले बोको हरम को कम आंका था जिन्होंने उत्तर पूर्व की पट्टी पर कब्जा कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें