13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISIS ने 45 लोगों को जलाया जिंदा

बगदाद : इसलामिक स्टेट (आइएस) के आतंकियों ने इराक के अल बगदादी कस्बे में मंगलवार को 45 लोगों को जिंदा जला दिया. मरनेवाले लोग कौन थे और इन्हें क्यों मारा गया, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सकता है. अल बगदादी कस्बे पुलिस प्रमुख कर्नल कासिम अल-ओबेदी ने कहा कि मरनेवालों में शायद कई सुरक्षाकर्मी […]

बगदाद : इसलामिक स्टेट (आइएस) के आतंकियों ने इराक के अल बगदादी कस्बे में मंगलवार को 45 लोगों को जिंदा जला दिया. मरनेवाले लोग कौन थे और इन्हें क्यों मारा गया, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सकता है. अल बगदादी कस्बे पुलिस प्रमुख कर्नल कासिम अल-ओबेदी ने कहा कि मरनेवालों में शायद कई सुरक्षाकर्मी थे.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों और स्थानीय अधिकारियों के परिवार जिस परिसर में रहते थे, उस पर हमला हुआ है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सरकार से मदद की गुहार लगायी है. आइएस के लड़कों ने पिछले हफ्ते ही अल-बगदादी के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया है. यह कस्बा अल-असद में अमेरिकी सैन्य बलों के आधार शिविर से महज आठ किमी दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें