लंदन : 18 वीं सदी के अंत में या 19 वीं सदी के शुरुआत में बनाई गई 75 सेंटीमीटर लंबी तलवार बनाने में इस्तेमाल की गई चीजों और निर्माण प्रक्रिया पर अध्ययनकर्ताओं ने प्रकाश डाला है.
शमशीर कहलाने वाली इस तलवार की निर्माण प्रक्रिया के अध्ययन में इटली और ब्रिटेन से वैज्ञानिक और संरक्षणविद शामिल हुए. यह तलवार फारसी शैली में निर्मित है. यह लंदन के वालेस कलेक्शन में संग्रहित है.
