14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायलट की सेल्फी के कारण हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त!

न्यूयार्क : अमेरिका में पिछले वर्ष हुए एक छोटे विमान की दुर्घटना के लिए पायलट के सेल्फी लेने के प्रयास को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. इस विमान दुर्घटना में भारतीय मूल के एक पायलट और उसके एकमात्र यात्री जालंधर निवासी सिंथेसाइजर प्लेयर की मौत हो गई थी. अमेरिका में नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) […]

न्यूयार्क : अमेरिका में पिछले वर्ष हुए एक छोटे विमान की दुर्घटना के लिए पायलट के सेल्फी लेने के प्रयास को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. इस विमान दुर्घटना में भारतीय मूल के एक पायलट और उसके एकमात्र यात्री जालंधर निवासी सिंथेसाइजर प्लेयर की मौत हो गई थी.

अमेरिका में नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने अपनी जांच में कहा है कि विमान गत वर्ष रात में उस समय कोलोराडो प्रांत के वाटकिंस सिटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब आसमान में बादल छाये हुए थे. विमान संभवत: इसलिए दुर्घटनाग्रस्त हुआ क्योंकि पायलट स्वयं और अपने यात्री की तस्वीरें ले रहा था. एनटीएसबी ने पिछले सप्ताह जारी एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘यह संभव है कि उडान के दौरान सेलफोन के इस्तेमाल ने पायलट का ध्यान भंग किया और इससे भटकाव हुआ जिसके बाद पायलट ने नियंत्रण खो दिया.’’ इस विमान दुर्घटना में पायलट अमृतपाल सिंह :29: और उसके यात्री जतींद्र सिंह (31) मारे गए थे.

‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने बताया कि जांचकर्ताओं को इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि विमान में कोई भी गडबडी थी. एनटीएसबी के एक प्रवक्ता कीथ होलोवे ने कहा, ‘‘निजी उपकरणों से भटकाव सभी तरह के परिवहन साधनों में होता है. हमारे सामने ऐसी चीज अब और अधिक आ रही हैं.’’ होलोवे ने कहा, ‘‘यद्यपि किसी भी विमान में स्वयं की फोटो खींचना, यह हमारे लिए नया है.’’

अमृतपाल डेनवर से पूर्व स्थित फ्रंट रेंज हवाई अड्डे से अपने दो सीटर सेसना 150 विमान में अलग अलग तरह के यात्रियों के साथ उडानों को रिकार्ड करने के लिए गोप्रो कैमरे का इस्तेमाल करता था। उसने 31 मई की उडान रिकार्ड नहीं की लेकिन दुर्घटना से छह मिनट पहले की रिकार्डिंग की. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘गोप्रो रिकाडिर्ंग से यह खुलासा हुआ कि पायलट और विभिन्न यात्री अपने सेलफोन से सेल्फी लेते थे, उस रात की उडान के दौरान कैमरा के फ्लैश फंक्शन से फोटो ली जा रही थी.’’

इस दुर्घटना पर भारत में लोगों का अधिक ध्यान आकृष्ट हुआ क्योंकि जतींद्र मशहूर पंजाबी गायक मनमोहन वारिस का कीबोर्ड प्लेयर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें