बीजिंग: पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत में यांग्त्जी नदी में एक नाव के डूब जाने के बाद 20 लोगों के लापता होने की खबर है जबकि नाव में सवार तीन यात्रियों को बचा लिया गया है. सभी लापता लोगों की खोज की जा रही है.
माना जा रहा है कि लापता लोगों में सिंगापुर, जापान और फ्रांस के सात या आठ विदेशी शामिल हैं.अधिकारियों ने आज बताया कि स्थानीय समयानुसार कल दोपहर करीब तीन बजे यांग्त्जी नदी में फुबेई चैनल के पानी में प्रायोगिक परीक्षण के दौरान नाव डूब गयी.
बचावकर्ताओं के हवाले से चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि तेज बहाव और पानी बेहद ठंडा होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है.
