Advertisement
पांचवें फेज में 63 फीसदी प्रत्याशी कम पढ़े-लिखे
रांची : राज्य में होने वाले पांचवे फेज के चुनाव में कम पढ़े-लिखे प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. कुल 208 उम्मीदवारों में से 63 फीसदी ने 12 वीं या उससे कम पढ़ाई-लिखाई की है. 60 उम्मीदवार 12 वीं और 35 प्रत्याशी 10 वीं पास हैं. आठवीं पास उम्मीदवारों की संख्या 20 और पांचवी पास की […]
रांची : राज्य में होने वाले पांचवे फेज के चुनाव में कम पढ़े-लिखे प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. कुल 208 उम्मीदवारों में से 63 फीसदी ने 12 वीं या उससे कम पढ़ाई-लिखाई की है. 60 उम्मीदवार 12 वीं और 35 प्रत्याशी 10 वीं पास हैं. आठवीं पास उम्मीदवारों की संख्या 20 और पांचवी पास की संख्या आठ है.
नौ प्रत्याशी ऐसे हैं, जो केवल अपना नाम केवल लिख व पढ़ सकते हैं. कुल प्रत्याशियों के 35 फीसदी (73 प्रत्याशी) ने स्नातक या उससे अधिक पढ़ाई की है. इनमें 10 उम्मीदवार प्रोफेशनल ग्रेजुएट हैं. 18 ने पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की है. जबकि तीन उम्मीदवारों ने डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है.
सबसे अधिक युवा प्रत्याशी : पांचवे फेज के चुनाव में युवा प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. कुल प्रत्याशियों में 25 से 40 वर्ष के बीच की उम्र के 77 लोग हैं. 40 से 50 वर्ष के 74 तथा 49 प्रत्याशी 51 से 70 साल के बीच हैं. तीन प्रत्याशियों को बुजुर्गो की श्रेणी में रखा जा सकता है. इनमें से दो ने अपनी उम्र 71 से 80 वर्ष के बीच की बतायी है. जबकि एक प्रत्याशी ने अपनी उम्र 81 वर्ष से अधिक बतायी है. पांच ने अपनी उम्र के संबंध में नहीं बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement