Advertisement
नहीं मिला दिग्गज नेताओं का साथ
रांची : विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की सक्रियता नहीं दिखी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और अभियान समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय को छोड़ दूसरे दिग्गज नेताओं का साथ प्रत्याशियों को नहीं मिला. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत और अभियान समिति के अध्यक्ष श्री सहाय ने राज्यभर का दौरा किया. राज्य के विभिन्न […]
रांची : विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की सक्रियता नहीं दिखी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और अभियान समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय को छोड़ दूसरे दिग्गज नेताओं का साथ प्रत्याशियों को नहीं मिला. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत और अभियान समिति के अध्यक्ष श्री सहाय ने राज्यभर का दौरा किया.
राज्य के विभिन्न हिस्से में सभा कर प्रत्याशियों में उत्साह भरे, लेकिन प्रदेश के कई दिग्गज नेता अपनी मांद से बाहर नहीं निकले. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रदीप बलमुचु घाटशिला विधानसभा में ही जूझते रहे. श्री बलमुचु की बेटी सिंड्रैला बलमुचु यहां से चुनाव लड़ रही थीं.
घाटशिला में अपने विरोधियों को पटकनी देने के लिए बलमुचु ने यहां पूरीताकत झोंक दी. वहीं कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव भी गुमला से बाहर नहीं निकले. प्रचार अभियान से अपने-आप को दूर रखा.
कांग्रेस के पूर्व विधायक दल के नेता मनोज यादव बरही में अपनी जमीन बचाने में व्यस्त रहे. श्री यादव ने आसपास के सीटों में भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए समय नहीं निकाल पाये. आलमगीर आलम संताल परगना तक ही सिमटे रहे. पाकुड़ से चुनाव लड़ रहे आलमगीर लगातार अपने क्षेत्र में डेरा डाले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement