13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान ने सरकार को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

लाहौर : पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने पिछले साल के आम चुनाव में कथित धांधली की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने की 48 घंटे की समयसीमा रखी है. इमरान ने लाहौर के माल रोड पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नवाज शरीफ […]

लाहौर : पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने पिछले साल के आम चुनाव में कथित धांधली की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने की 48 घंटे की समयसीमा रखी है. इमरान ने लाहौर के माल रोड पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नवाज शरीफ आपके पास सिर्फ दो विकल्प हैं. 2013 के चुनाव के आडिट के लिए न्यायिक आयोग का गठन करो अथवा हम आपको सरकार नहीं चलाने देंगे.’’

इससे पहले उनके समर्थकों ने नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यहां की प्रमुख सडकें बंद कर दी जिससे लाहौर का संपर्क देश के दूसरे हिस्सों से कट गया. दूसरी ओर दोनों पक्षों के वार्ताकारों ने इस संकट को खत्म करने और बातचीत की प्रक्रिया को अधिक परिणामोन्मुखी बनाने के लिए मुलाकात की. मई 2013 के आम चुनाव में कथित रुप से धांधली की जांच की मांग को लेकर खान की पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर की प्रमुख सडकें बंद कर दीं और टायर जलाये जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बाधित हो गईं.
लाहौर के मुख्य बाजार और अधिकांश स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहे। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने अपने कार्यकर्ताओं को सकडों पर आने से रोक दिया ताकि तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं के साथ किसी तरह के टकराव को रोका जा सके. इसके बावजूद भट्टी चौक, हाल रोड और चुंगी आमेर साधु पर दोनों दलों के समर्थकों के बीच टकराव देखने को मिला. पुलिस के दखल के बाद हालात को काबू में लाया गया. लाहौर में किसी तरह की हिंसा को रोकने के लिए शहर की मुख्य सडकों पर 12,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
इमरान ने खान ने चेतावनी दी कि अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और आईएसआईए एवं खुफिया सेवा के अधिकारियों वाला न्यायिक आयोग का गठन नहीं करती है तो वह और उनके समर्थक 18 दिसंबर को पाकिस्तान में सबकुछ ठप्प कर देंगे. सरकार ने भी स्वीकार किया कि तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता लाहौर बंद कराने में सफल रहे हैं.
संघीय मंत्री अहसन इकबाल ने कहा, ‘‘लाहौर बंद कराने के लिए तहरीक-ए-इंसाफ को शर्म करनी चाहिए. स्कूल और कालेज बंद रहे जो अफसोसनाक है.’’ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज :पीएमएल-एन: के कार्यकर्ताओं ने भी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि खान के समर्थक शहर में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बलपूर्वक बंद करा रहे हैं.
इससे पहले सत्ताधारी पीएमएल-एन और विपक्षी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के वार्ताकारों के बीच कल रात एक ‘‘अनौपचारिक’’ बैठक हुई और दस्तावेजों का आदान प्रदान किया गया. दोनों पक्षों ने उम्मीद जतायी कि अगली दौर की बातचीत और अधिक परिणामोन्मुखी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें