अलग राज्य के नाम पर शिबू ने किया था सौदा : अमित शाह
महेशपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि झारखंड को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य का दरजा दिया. झारखंड अलग राज्य के नाम पर शिबू सोरेन ने सौदा करने का काम किया. नरसिम्हा राव के शासनकाल में झामुमो सुप्रीमो को अपनी गलत करतूतों के कारण जेल की हवा खानी पड़ी. झामुमो सुप्रीमो ने कोयला घोटाला किया तो उनके पुत्र हेमंत ने यहां के बालू को बाहरी कंपनियों के हाथों बेचने का काम किया.
श्री शाह रविवार को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के सिलमपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री शाह ने भाजपा प्रत्याशी देवीधन टुडू के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
भाजपा विशुद्ध रूप से व्यापारियों की पार्टी : हेमंत
पतना . भाजपा विशुद्ध रूप से व्यापारियों की पार्टी है. इतिहास गवाह है जिस देश का राजा व्यापारी हो उस देश की जनता कभी गरीबी से निजात नहीं पा सकती है. झारखंड का विकास झामुमो ही कर सकता है. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पतना प्रखंड के कुसुमपोखर गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 14 महीने के कार्यकाल में मैंने झारखंड का जो विकास किया है, वह 14 सालों में झारखंड पर राज करने वाली अन्य पार्टियों की सरकार नहीं कर पायी है. इन लोगों ने झारखंड की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है.
झामुमो व भाजपा ने राज्य के खनिजों को लूटा : बाबूलाल
पाकुड़ : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य बनने के 14 साल के शासनकाल में हमें 28 माह सरकार चलाने का मौका मिला. हमने बेरोजगारों को रोजगार, बच्चों को साइकिल, विद्यालयों को पारा शिक्षक तथा एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए सड़कें व पुल पुलिया निर्माण कराने का काम किया. झारखंड मुक्ति मोरचा एवं भारतीय जनता पार्टी ने यहां की खनिज संपदाओं को लूटने का काम किया गया है. राज्य में हमारी सरकार बनी, तो 60 दिनों के अंदर प्रदेश की हालात बदल देंगे. श्री मरांडी रविवार को पाकुड़ प्रखंड के राजबांध मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं श्री मरांडी ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दानियल किस्कू के समर्थन में नावाडीह मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.