17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : सक्रिय हुए बड़े नक्सली

खतरे को लेकर स्पेशल ब्रांच जारी कर चुकी है अलर्ट रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली कुछ इलाके को टारगेट कर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. नक्सली खतरे को लेकर स्पेशल ब्रांच पूर्व में ही अलर्ट जारी कर चुकी है. स्पेशल ब्रांच के अधिकारी सभी जिलों के एसपी को आगाह कर […]

खतरे को लेकर स्पेशल ब्रांच जारी कर चुकी है अलर्ट

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली कुछ इलाके को टारगेट कर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. नक्सली खतरे को लेकर स्पेशल ब्रांच पूर्व में ही अलर्ट जारी कर चुकी है. स्पेशल ब्रांच के अधिकारी सभी जिलों के एसपी को आगाह कर चुके हैं कि इस बार नक्सली अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाये, इसलिए उनकी गतिविधि के बारे में सूचना एकत्र कर उनके खिलाफ कारगर कार्रवाई की जाये.

बिहार से झारखंड पहुंचे नक्सली

एक आइपीएस अधिकारी के अनुसार राज्य में सक्रिय बड़े नक्सलियों की संख्या करीब 55 है. इनके कुछ लोग बिहार के हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे बिहार से झारखंड पहुंच चुके हैं. पलामू प्रमंडल और चतरा जिले में इनका ठिकाना है. पलामू प्रमंडल, लोहरदगा, गुमला और चतरा में नक्सलियों की सक्रियता भी देखी गयी है. इधर, पुलिस पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होनेवाले हैं, उन क्षेत्रों पर विशेष रूप से अभियान चला रही है.

2009 में चुनाव के दौरान हो चुकी हैं कई घटनाएं

वर्ष 2009 में विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 119 नक्सली घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं में 14 नागरिक और 11 सुरक्षाकर्मी मारे गये थे. चुनाव के दौरान पलामू क्षेत्र के तीन जिलों में कुल 56 नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया गया था. उस दौरान 14 विस्फोट की घटनाएं घटी थीं. चतरा जिले में सात विस्फोट सहित 18 नक्सली घटनाएं घटी थी. गिरिडीह जिला में आठ विस्फोट सहित सात नक्सली घटनाएं और चाईबासा में चार विस्फोट सहित नौ नक्सली घटनाएं घटी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें