10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस को जनता ने किया रिजेक्ट

रांची : केंद्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश के साथ झारखंड में भी बदलाव के संकेत देखने को मिल रहे हैं. महुआटांड़ और बिशुनपुर की सभाओं में लोगों के उत्साह को देखने से लगता है कि जनता ने भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है. […]

रांची : केंद्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश के साथ झारखंड में भी बदलाव के संकेत देखने को मिल रहे हैं. महुआटांड़ और बिशुनपुर की सभाओं में लोगों के उत्साह को देखने से लगता है कि जनता ने भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है. देश की जनता पहले ही कांग्रेस को रिजेक्ट कर चुकी है.
अब झारखंड से भी कांग्रेस व झामुमो का सफाया तय है. झारखंड की जनता सुशासन के लिए भाजपा को ही स्वीकार करेगी. श्री प्रसाद शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
बिजली की गंगोत्री अंधेरे में : गोयल
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के विकास को लेकर गंभीर है. कोयले के उत्पादन के कारण झारखंड बिजली की गंगोत्री है. यह पूरे देश को रौशन कर सकती है, लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य खुद अंधेरे में हैं. केंद्र सरकार ने कोयला नीलामी को लेकर नीति बनायी है. इससे नीलामी की शत प्रतिशत राशि राज्यों को मिलेगी. राज्य को नीलामी से 2.5 लाख करोड़ की आय होगी.
शाह व राजनाथ की सभा 16-17 को
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने पहले चरण को लेकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. शुक्रवार को पहले दिन 10 विधानसभाओं में पार्टी के शीर्ष नेताओं की सभाएं हुई.
इसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने सभाएं कीं. श्री यादव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 16 और 17 नवंबर को कई सभाओं को संबोधित करेंगे. दो दिनों के दौरान इनकी दर्जनों सभाएं होंगी.
इससे राज्य में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. केंद्र ने नार्थ कर्णपूरा में मेगा पावर प्लांट लगाने की योजना शुरू की है. इससे गांव में निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. केंद्र सरकार ने झारखंड में कई खदानों को खोलने की योजना बनायी है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर केंद्र की योजनाएं धरातल पर उतरेंगी.
भाजपा प्रत्याशी के साथ साजिश: मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अजरुन मुंडा ने कहा कि लातेहार विधानसभा में लगातार प्रशासन और सरकार की ओर से भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध साजिश रची जा रही है. भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. शुक्रवार को जिस प्रकार ब्रजमोहन राम की गाड़ी का हाइवा से एक्सीडेंट हुआ है, उससे लगता है कि इसमें साजिश है.
चुनाव आयोग को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. जल्द ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग के अधिकारियों से मिल कर शिकायत करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें