आसनसोल: ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में गृह मंत्रलय के राजभाषा विभाग के अंतर्गत हिंदी शिक्षण योजना के अधीन हिंदी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. केन्द्र का उद्घाटन हिंदी शिक्षण योजना के कोलकाता कार्यालय के सहायक निदेशक शरत चंद्र झा ने किया.
इस अवसर पर कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक सौमेन्द्र कुंडु, हिंदी शिक्षण योजना के आसनसोल केन्द्र के प्राध्यापक त्रिलोकी नाथ सिंह, मुख्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा एवं जनसंपर्क)राघव प्रसाद पाण्डेय तथा कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के मुख्य कार्मिक प्रबंधक एसके पाल उपस्थित थे.
निदेशक (कार्मिक) सुशील कुमार श्रीवास्तव की स्वीकृति एवं कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक अखिलेश पाण्डेय की देख-रेख में प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ हुआ. इसमें कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के 35 कर्मियों को जुलाई से आरंभ होने वाले सत्र में हिंदी प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सफल कर्मियों को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. यह जानकारी कंपनी के आधिकारिक सूत्रों ने दी.