13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में भाजपा ने खेला दो कार्ड

विकास अन्नपूर्णा के खिलाफ नीरा, रोचक हुआ मुकाबला पार्टी ने जातीय समीकरण का भी रखा ख्याल कोडरमा : विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के नरेंद्र मोदी की लहर चलेगी या कुछ और होगा यह तो मतगणना के बाद पता चलेगा, पर चुनाव से पहले ही भाजपा आलाकमान ने कोडरमा में एक साथ दो-दो कार्ड […]

विकास
अन्नपूर्णा के खिलाफ नीरा, रोचक हुआ मुकाबला
पार्टी ने जातीय समीकरण का भी रखा ख्याल
कोडरमा : विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के नरेंद्र मोदी की लहर चलेगी या कुछ और होगा यह तो मतगणना के बाद पता चलेगा, पर चुनाव से पहले ही भाजपा आलाकमान ने कोडरमा में एक साथ दो-दो कार्ड खेला है. कोडरमा विधानसभा चुनाव इससे पहले कभी भी भाजपा के लिए अच्छा नहीं रहा है.
1995 से लगातार यहां पार्टी उम्मीदवार देती तो आई है, पर कभी जीत हासिल नहीं हुई. वर्ष 2005 में पार्टी ने महिला विधायक के विरोध में महिला उम्मीदवार लालसा सिंह को उतारा, पर जमानत जब्त हो गयी, लेकिन इस बार पार्टी ने रणनीति के तहत काम किया है.
इस बार टिकट वितरण में महिला प्रत्याशी के साथ ही जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा गया है. राजद से वर्तमान विधायक अन्नपूर्णा देवी व इनसे पहले उनके पति स्व. रमेश प्र. यादव यादव वोटरों के अलावा अन्य जाति के लोगों की मदद से 25 वर्षो से जीतते आयी हैं. ऐसे में इस बार भाजपा ने यह दावं भी आजमा लिया है. जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव को भाजपा की ओर से टिकट मिलने के बाद मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है. हालांकि नीरा यादव को पार्टी के अंदर भितरघात का सामना भी करना पड़ सकता है, क्योंकि कोडरमा से टिकट के लिए कई दावेदार थे और सभी को पछाड़ते हुए नीरा टिकट लेने में सफल रही. वर्ष 2005 में जब पार्टी ने तीन बार से चुनाव लड़ रहे रमेश सिंह का टिकट काट लालसा सिंह को टिकट थमाया था, तो उसे मात्र 19805 मत मिले थे.
इसके बाद पार्टी ने वर्ष 2009 में जब विजय साव को टिकट दिया तो 27654 मत ही मिले थे, जबकि इससे पहले के चुनावों, वर्ष 1995 में जब रमेश सिंह चुनाव लड़े थे, तो 33076 मत प्राप्त हुए थे. वर्ष 1998 के उपचुनाव में रमेश सिंह को 30960 तो वर्ष 2000 में 42828 मत प्राप्त हुए थे. 2009 के चुनाव में रमेश सिंह झाविमो से चुनाव लड़े थे.
हालांकि वह अपने पुराने घर भाजपा में वापस आ गये हैं.
पिछले पांच विधानसभा चुनाव में भाजप प्रत्याशियों को मिले मत
1995 – रमेश सिंह – 33076
1998 – रमेश सिंह – 30960
2000 – रमेश सिंह – 42828
2005 – लालसा सिंह – 19805
2009 – विजय साव – 27654

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें