8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाक समर्थक अमेरिकी डिप्लोमैट रॉबिन राफेल पर FBI का फंदा!

वाशिंगटन : पाकिस्तान पर नरमी दिखाने वाली वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक रॉबिन राफेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआइ) के जांच के दायरे में आ गईं हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एफबीआई ने उनके आवास और विदेश मंत्रालय में उनके ऑफिस की तलाशी ली इतना ही नहीं उन्हें सील भी कर दिया. बताया जा […]

वाशिंगटन : पाकिस्तान पर नरमी दिखाने वाली वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक रॉबिन राफेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआइ) के जांच के दायरे में आ गईं हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एफबीआई ने उनके आवास और विदेश मंत्रालय में उनके ऑफिस की तलाशी ली इतना ही नहीं उन्हें सील भी कर दिया. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह ही विदेश मंत्रालय के साथ उनका अनुबंध खत्म हो गया और जब एफबीआइ ने छापेमारी की उस दौरान वह विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष प्रतिनिधि कार्यालय में पाकिस्तान से जुड़े मामलों की सलाहाकार के पद पर थीं.

एफबीआइ ने यह कार्रवाई क्यों की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘हम कानून प्रवर्तन से जुड़े इस मामले से वाकिफ हैं. विदेश मंत्रालय हमारे कानून प्रवर्तन के सहकर्मियों को सहयोग कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘राफेल अब मंत्रालय की सदस्य नहीं हैं.’

राफेल की नियुक्ति इन जगहों पर हुई

वर्ष 1993 में राफेल को दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विदेश मंत्रालय में अमेरिका की पहली सहायक मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. बाद में वे ट्यूनीशिया में अमेरिका की राजदूत भी बनीं. 2000 के दशक में उन्होंने दक्षिणी एशिया पर अपनी विशेषज्ञता से जुड़े कई आधिकारिक पद संभाले. राफेल की नियुक्ति ब्रिटेन और भारत में भी की गई थी.

एफबीआई ने 21 अक्तूबर को राफेल के घर पर तलाशी ली

इस संदर्भ में सबसे पहले खबर देने वाले द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, अमेरिका के अधिकारियों ने यह बात स्वीकार की है कि एफबीआई ने 21 अक्तूबर को राफेल के घर पर तलाशी ली लेकिन वे इस तलाशी के बारे में जानकारी नहीं देंगे. एजेंटों ने उनके घर से बैग और बक्से हटाए लेकिन यह स्पष्ट नहीं है वहां से या उनके कार्यालय से किस चीज की जब्ती की गई. अखबार ने कहा कि विदेश मंत्रालय में राफेल के कार्यालय में अंधेरा छाया रहा और वहां ताला लगा रहा.

अपनी सेवानिवृत्ति के बाद और विदेश मंत्रालय में लौटने से पहले राफेल ने वाशिंगटन की सरकार से संबंध विकसित करने के लिए काम करने वाली कंपनी कैसिडी एंड असोसिएट्स में एक लॉबिस्ट के तौर पर काम किया था. संघीय प्रकाशन प्रपत्रों के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान, एक्वेटोरियल गिनी और इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र की सरकारों का प्रतिनिधित्व किया था.

रॉ ने राफेल की एक टेलीफोन बातचीत की जासूसी की थ

अखबार ने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय से जुडे अधिकारियों की संलिप्तता वाले जासूसी के मामले तुलनात्मक रुप से दुर्लभ होते हैं.’’ कश्मीर पर अपने रुख और पाकिस्तान की ओर झुकाव के कारण राफेल भारत में बेहद अलोकप्रिय थीं.भारत के पूर्व विदेश सचिव के. श्रीनिवासन ने अपनी किताब ‘डिप्लोमेटिक चैनल्स’ में लिखा था कि रॉ ने राफेल की एक टेलीफोन बातचीत की जासूसी की थी, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर भारत के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा और इसलिए वह इसे आगे ले जाने में असफल रहेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel