13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिसूचना जारी, पहले दिन दो नामांकन दाखिल

दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए दो को वोट रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गयी. इस चरण में आठ जिलों की कुल 20 सीटों पर दो दिसंबर को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 14 नवंबर है. 15 नवंबर को नामांकन […]

दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए दो को वोट
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गयी. इस चरण में आठ जिलों की कुल 20 सीटों पर दो दिसंबर को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 14 नवंबर है. 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी. अधिसूचना जारी होने के पहले दिन दो लोगों ने नामांकन किये. सिमडेगा से झापा प्रत्याशी मेमन एक्का ने नामांकन किया. जमशेदपुर पश्चिमी से भी निर्दलीय प्रत्याशी ने परचे भरे.
कहां-कहां वोट
बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगनाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खसरांवा (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगी (एसटी), कोलेबिरा (एसटी).
पहला चरण
18 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द
रांची : पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच का काम शुक्रवार को पूरा हो गया. पहले चरण की 13 सीटों के लिए नामांकन भरनेवाले 238 प्रत्याशियों में 18 के परचे रद्द कर दिये गये. अब मैदान में 220 प्रत्याशी बचे हैं. 10 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं.
जिनका नामांकन रद्द हुआ
लोहरदगा : एस्थर लकड़ा (निर्दलीय)
विशुनपुर : रामावतार भगत (निर्दलीय)
गढ़वा : शशिकांत तिवारी, बलदेव पाठक व कुलदीप पासवान (निर्दलीय)
भवनाथपुर : जयप्रकाश रवि (निर्दलीय), शोभरा बीबी (बसपा)
विश्रमपुर : अभिमन्यु सिंह(निर्दलीय), संजय राम (निर्दलीय)
छत्तरपुर : कमलेश भुइंया, अमरेश कुमार व सुनीता देवी ( तीनों निर्दलीय)
लातेहार : आलोक कुमार मंटू (कांग्रेस के नाम पर भरा था, सिंबल नही ं दिखाया), रेणु कुमारी, फूलचंद गंझू, सुरेश राम (तीनों ने भाजपा के नाम पर परचा भरा था, सिंबल नहीं दिखाया)
मनिका : लालमोहन सिंह (अखिल भारतीय झारखंड पार्टी)
पाकुड़ से लड़ेंगे आलमगीर
रांची : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने संताल परगना की पांच सीट सहित चंदनकियारी और सिंदरी से भी प्रत्याशी दिये हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम को पाकुड़ से प्रत्याशी बनाया है.
सात प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी
सीट प्रत्याशी
बोरियो (एसटी) श्रीमती मंजू हेंब्रम
बरहेट (एसटी) मोनिका किस्कू
पाकुड़ आलमगीर आलम
शिकारीपाड़ा (एसटी) राजा मरांडी
जरमुंडी (एसटी) बादल पत्रलेख
चंदनकियारी(एससी) असारी बाउरी
सिंदरी जयराम सिंह यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें