21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विस चुनाव : अंतिम समय तक बदले गये प्रत्याशी

पहले चरण का नामांकन खत्म, 236 ने भरे परचे पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अवधि बुधवार को समाप्त हो गयी. इस चरण में 13 सीटों पर 25 नवंबर को वोट पड़ेंगे. इन 13 सीटों पर कुल 236 प्रत्याशियों ने परचे भरे हैं. बुधवार को नाम दाखिल करने के अंतिम दिन […]

पहले चरण का नामांकन खत्म, 236 ने भरे परचे
पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अवधि बुधवार को समाप्त हो गयी. इस चरण में 13 सीटों पर 25 नवंबर को वोट पड़ेंगे. इन 13 सीटों पर कुल 236 प्रत्याशियों ने परचे भरे हैं. बुधवार को नाम दाखिल करने के अंतिम दिन तक भाजपा और झामुमो ने अपने-अपने प्रत्याशी बदल दिये. कांग्रेस ने भी अपनी दूसरी सूची जारी करने के बाद दो प्रत्याशियों को हटा दिया. इससे गहमा-गहमी की स्थिति रही.
नारायण की जगह ब्रजमोहन को टिकट
भाजपा : बदल दिया लातेहार का प्रत्याशी
रांची : भाजपा ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन लातेहार से अपने प्रत्याशी बदल दिये. पार्टी ने अपनी पहली सूची में नारायण भोक्ता को लातेहार से उम्मीदवार बनाया था. पर केंद्रीय नेतृत्व को मंगलवार को सूचना मिली कि नारायण भोक्ता पर कई मामले दर्ज हैं. इसके बाद मंगलवार रात एक बजे उनका नाम काटा गया.
प्रदेश नेताओं को फोन कर तुरंत नया प्रत्याशी तय करने को कहा गया. बुधवार को लातेहार सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. प्रदेश के संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट संभाला. प्रदेश के नेताओं को सुबह-सुबह जगाया गया.
बाद में प्रदेश के बड़े नेताओं से राय-शुमारी की गयी. तय किया गया कि ब्रज मोहन राम को प्रत्याशी बनाया जाये. सुबह-सुबह ही पार्टी का सिंबल लेकर भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव और चंद्रप्रकाश लातेहार गये. दिन के करीब 2.30 बजे ब्रज मोहन राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
अब छत्तरपुर से वीरेंद्र व डालटनगंज से संजीव
झामुमो : 16 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी
बहरागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी और जमुवा से चंद्रिका महथा को टिकट
रांची : झामुमो ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अब तक 43 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन डालटनगंज व छत्तरपुर से प्रत्याशी ही बदल दिये. डालटनगंज सीट से पहले संजय सिंह को टिकट दिया गया था. पार्टी ने अंतिम क्षणों में उनकी जगह संजीव कुमार तिवारी को प्रत्याशी बना दिया. छत्तरपुर से उमेश पासवान प्रत्याशी बनाये गये थे. पार्टी ने उन्हें हटा कर वीरेंद्र कुमार पासवान को प्रत्याशी बना दिया.
प्रत्याशियों की सूची
सीट प्रत्याशी
डालटनगंज संजीव कुमार तिवारी
विश्रमपुर अनवर हुसैन अंसारी
छत्तरपुर वीरेंद्र कुमार पासवान
भवनाथपुर विजयलक्ष्मी देवी
बहरागोड़ा कुणाल षाड़ंगी
जुगसलाई मंगल कालिंदी
जगन्नाथपुर मंगल सिंह बोबोंगा
सिसई जिग्गा सुसारन होरो
कोलेबिरा लुइस कुजूर
बड़कागांव संजीव बेदिया
रामगढ़ विनोद किस्कू
गिरिडीह सुदिव्य कुमार
निरसा अशोक मंडल
राजमहल एमटी राजा
पोड़ैयाहाट अशोक चौधरी
जमुवा चंद्रिका महथा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel