22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुराना राग : सरताज अजीज ने मून से की बात, कहा,कश्मीर मसले में करें हस्तक्षेप

इसलामाबाद : पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र संघ का दरवाजा खटखटाया है. शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने यूएन प्रमुख बान की मून से शनिवार को फोन पर बात कर कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की. कहा […]

इसलामाबाद : पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र संघ का दरवाजा खटखटाया है. शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मामलों में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने यूएन प्रमुख बान की मून से शनिवार को फोन पर बात कर कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की. कहा कि यदि यूएन इसमें हस्तक्षेप करता है, तो संकटपूर्ण स्थितियों से जुड़े मामलों में यूएन की साख बढ़ेगी.

विदेश मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि सरताज अजीज ने बान की-मून से नियंत्रण रेखा पर स्थिति की चर्चा की, मून को बताया कि, ‘पाकिस्तान किसी भी आक्रमण को विफल करने के लिए एकजुट एवं संकल्पबद्ध है. उसने भारत के उकसावों पर पूरे संयम एवं जिम्मेदारी से प्रतिक्रियाएं दीं हैं. भारत को एक परिपक्व और तर्कसंगत रुख अपनाने की सलाह दी जानी चाहिए. भारत को सशस्त्र बलों का अतार्किक बल प्रयोग से रोकना चाहिए.’

सरताज अजीज ने कहा कि भारत- पाकिस्तान क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए, कश्मीर मुद्दे समेत लंबित विवादों को सुलझाने का भी रास्ता होना चाहिए. यूएन पर स्थायी जिम्मेदारी है कि वह कश्मीर के लोगों से किये गये स्वाधीनता के वादेवाले अपने संकल्पों को क्रियांवित करे.’ इस विवाद का शांतिपूर्ण हल यूूएन के चार्टर का एक प्रमुख सिद्धांत है.

मून ने जतायी चिंता

पाक के विदेश मंत्रलय ने कहा, ‘यूएन चीफ ने नियंत्रण रेखा पर हिंसा में वृद्धि और दोनों ओर नागरिकों की मौतों पर अफसोस जताया. मून ने स्थिति पर नियंत्रण एवं सभी लंबित मुद्दो को समझौतों के जरिये सुलझाने के लिए दोनों पक्षों द्वारा जरूरी कदम उठाये जाने के महत्व पर जोर दिया.’

भारत से कश्मीर लेकर रहेंगे : भुट्टो

कराची. भारत पर फिर से हमला बोलते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने भारत से कश्मीर लेने का संकल्प लिया. बिलावल ने शनिवार को कराची के एक जनसभा में कहा, ‘जब मैं कश्मीर (मुद्दे) पर बोलता हूं, तो पूरा हिंदुस्तान चीख उठता है. वे जानते हैं कि जब एक भुट्टो बोलता है, तो उनके (भारतीयों) पास कोई जवाब नहीं होता.’ जिन्ना की कब्र पर समर्थकों के बीच कहा, ‘हम भारत से कश्मीर लेकररहेंगे.’

भारतीय ने किया वेबसाइट हैक

नयी दिल्ली. भारतीय किशोर ने बिलावल की बेवसाइट हैक की थी. उसका दावा है कि उसे Bl@ck dr@gon के नाम से इंटरनेट की दुनिया उसे जानती है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की वेबसाइट हाल ही में हैक हुई थी. पीपीपी के नेता बिलावल के मोदी विरोधी बयानों के जवाब में भारतीय हैकरों ने यह कार्रवाई की थी. किशोर ने कहा कि उसने बिलावल के कश्मीर के बयान पर हैक कर बदला लिया.

भारतीय है असीम उमर अल कायदा का रीजनल चीफ

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर का दावा है कि भारतीय उप-महाद्वीप में अलकायदा का प्रमुख एक भारतीय है, जिससे वह दो बार मिल चुके हैं. मीर ने कहा कि अलकायदा के रीजनल चीफ असीम उमर से उन्होंने वर्ष 2005 में अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में मुलाकात की थी. अलकायदा के भारतीय उप-महाद्वीप में नये विंग के चीफ ने उनसे कहा कि अलकायदा अफगानिस्तान में अमेरिकी फौजों पर हमला करेगा, जिसे वह अपने चैनल के लिए फिल्मा सकते हैं. जिसे हामिद ने मना कर दिया. हामिद मीर ने यह दावा अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel