लंदन : ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर आज से ईबोला विषाणु की जांच शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के तापमान की जांच की जा रही है. ब्रिटेन यह जांच शुरु करने वाला पहला यूरोपीय देश है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि क्रिसमस से पहले ब्रिटेन में कुछ मामले आने की आशंका है.
विश्व के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक हीथ्रो हवाई अड्डे के टर्मिनल एक पर जांच की प्रक्रिया शुरु कर दी गई. इसे इस सप्ताह के अंत तक अन्य टर्मिनलों के साथ ही गैटविक हवाई अड्डे और यूरोस्टार ट्रेनों में भी विस्तारित किया जाएगा. ब्रिटेन ऐसी जांच शुरु करने वाला यूरोपीय यूनियन का पहला देश है.

